ETV Bharat / state

Nawada News: नवादा में महिला का शव बरामद, मायके वालों का आरोप- ससुरालवालों ने दहेज के खातिर की हत्या

author img

By

Published : Feb 2, 2023, 5:14 PM IST

नवादा में महिला की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है. रोह थाना क्षेत्र के ईसापुर इलाके में महिला के मायके वालों ने बताया कि पति और ससुराल वाले पिछले डेढ़ महीने से मारपीट कर रहे थे. जिसकी जानकारी हमलोगों को मिली थी. हमलोगों ने कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन पति और ससुराल वाले नहीं माने. इसी कारण मेरी बहन की हत्या कर दी गई. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में महिला का शव बरामद
नवादा में महिला का शव बरामद

नवादा: बिहार के नवादा में दहेज के लिए (murder of woman in nawada) विवाहिता की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान नवीन नगर मोहल्ला निवासी सूरज कुमार की पत्नी रानी देवी के रूप में की गई है. इस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि ससुराल वालों ने दहेज की खातिर पीट पीटकर हत्या कर दी है. इसके बाद ही ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. वहीं पुलिस ने मामले में मायके वालों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

इसे भी पढ़ें: घर में सो रही महिला की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी


महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप: परिजनों ने बताया है कि कुछ ही दिनों पहले महिला के पति ने घर में बंद कर बुरी तरह से पिटाई करता था. इसी कारण वह बुरी तरीके से जख्मी हो गई थी. मारपीट करने के बाद कमरे में बंद भी कर दिया जाता था. जबकि ससुराल वाले महिला का इलाज भी नहीं करवाते थे. कई बार महिला की पिटाई की जानकारी मिलने पर मायके वालों ने इलाज कराया. इस दौरान कई बार चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भी भेजा है. पटना में इलाज कराने के बाद डॉक्टरों ने महिला को घर भेज दिया. उसके बाद ही महिला की मौत हो गई.

तीन साल पहले हुई थी शादी: मृतक महिला के पिता ने बताया कि साल 2020 में महिला की शादी सूरज कुमार से की गई थी. शादी के बाद लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया था. जबकि परिजनों ने बताया कि शादी के समय उनलोगों ने दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के बाद उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया और मारपीट भी की. बिहार के नवादा में ससुराल वालों पर दहेज के कारण महिला की पीटपीट कर हत्या करने का आरोप है. मृतक महिला का 2 साल का एक बेटा भी है. जिसका नाम रितिक बताया जाता है. इस पूरे मामले पर नगर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

'बहन के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी. दहेज के रूप में अक्सर पैसे की मांग भी की गई. जब हमारी बहन ने रुपए देने में असमर्थता जताई तब फिर उसके साथ मारपीट की गई. जिसमें बहन की रीढ की हड्डी भी टूट गई. घायल अवस्था में पिछले डेढ़ महीने से पीएमसीएच में भर्ती थी'. - सूरज कुमार, मृतक का भाई

ये भी पढ़ें: Crime In Saran: महिला की धारदार हथियार से हत्या, वजह तलाश रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.