ETV Bharat / state

नवादाः बभनौर पंचायत में बना 'सरकार भवन' हुआ वीरान, टेबल-कुर्सी सहित कंप्यूटर तक उठा ले गए चोर

author img

By

Published : Sep 14, 2019, 11:51 AM IST

जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजीत कुमार बक्शी ने कहा कि ईटीवी के माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी जाएगी, फिर उचित कार्रवाई की जाएगी.

नवादा

नवादाः आम लोगों को प्रखंड मुख्यालय के चक्कर काटने से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार ने पंचायतों में ही 'सरकार भवन' बनाने का फैसला लिया था, ताकि स्थानीय लोगों को छोटी सी समस्या को लेकर भी दूर प्रखंड मुख्यालय न जाना पड़े. इसी योजना के तहत नरहट प्रखंड स्थित बभनौर पंचायत में 2016 में ही करोड़ों की लागत से 'सरकार भवन' का निर्माण कराया गया था. लेकिन फिलहाल ये इमारत किसी काम का नहीं रह गया है.

नवादा
क्षतिग्रस्त इमारत

2016 में हुआ था उद्घाटन
भवन का उद्घाटन 2 अक्टूबर 2016 को मुखिया संजू देवी और तत्कालीन बीडीओ प्रशांत कुमार ने किया था. इसके बाद से यहां सरकारी मुलाजिम बैठने भी लगे. एक साल तक लोगों के कामों का निष्पादन भी किया गया. लेकिन उसके बाद कार्यालय यहां से उठकर फिर से प्रखंड मुख्यालय चला गया. तब से यह भवन विरान पड़ा है. ग्रामीणों ने कहा कि यहां काम हो रहा था, तो हम लोगों को बहुत आसानी होती थी, लेकिन अब फिर से प्रखंड मुख्यालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं.

नवादा
सरकार भवन के बारे में जानकारी

देखरेख करने वाला कोई नहीं
करीब 2 करोड़ 38 लाख की लागत से बने इस इमारत का वर्तमान में आलम यह है कि भवन की खिड़की और दरवाजों में लगे शीशे भी टूट गए हैं. दीवारों से बिजली के बोर्ड उखाड़ लिए गए हैं और तारों को नोंच दिया गया है. वहीं, कार्यालय से कंप्यूटर और टेबल-कुर्सी भी चोरी हो गई है. शौचालय की हालत भी इस्तेमाल करने लायक नहीं है. स्थानीय लोगों ने कहा कि इमारत की देखरेख करने वाला कोई नहीं है. इन दिनों यह असमाजिक तत्वों का अड्डा बन कर रह गया है.

पूरी रिपोर्ट

पंचायती राज पदाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
ईटीवी भारत ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजीत कुमार बक्शी से उनका पक्ष पूछा तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जताई. उन्होंने कहा कि ईटीवी के माध्यम से मामला मेरे संज्ञान में आया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी जाएगी, फिर उचित कार्रवाई की जाएगी.

Intro:नवादा। एक ओर जहां सूबे की सरकार पंचायत भवन बनवाने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर बने हुए पंचायत सरकार भवन अपने बदहाली पर आंसू बहाने को मजबूर है। जी हां, हम बात कर रहे हैं जिले के नरहट प्रखंड स्थित बभनौर पंचायत के पंचायत सरकार भवन की। जिसे करोड़ों की लागत से निर्माण किया गया। उसका सालभर उपयोग भी हुआ लेकिन उसके बाद से इसकी स्थिति दिनोंदिन बिगड़ता ही चलाया गया।

प्रखंड मुख्यालय के चक्कर से मुक्ति के लिए सरकार ने पंचायत में ही पंचायत सरकार भवन बनाकर लोगों की समस्याओं को निपटाने के उद्देश्य से इसको तैयार किया था लेकिन दुर्भाग्यवश आज ख़ुद समस्याओं से जकड़ा हुआ है। बिजली नहीं, पानी की व्यवस्था नही। दरवाजे और खिड़कियां के सारे शीशे टूटे हुए हैं। शौचालय गंदा पड़ा हुआ है। कमरे में चारों ओर गंदगी फैली हुई है। कुर्सी-टेबल कंप्यूटर सहित चोरी हो चुके हैं। आलम यह है कि पंचायत में सरकार भवन रहते अभी भी लोगों को प्रखंड का चक्कर काटना पड़ रहा है।





Body:करीब 2 करोड़ 38 लाख की लागत से हुआ था निर्माण

पंचायत सरकार भवन का निर्माण वर्ष 2013 में प्रारंभ हुई थी जो 4 सितंबर 2014 को पूर्ण हो गया था लेकिन उसके 2 साल बाद यानी 2 अक्टूबर 2016 को मुखिया संजू देवी और तत्कालीन बीडीओ प्रशांत कुमार ने इसका उद्घाटन किया था लेकिन अब यह बदहाली की स्थिति में पड़ा हुआ है।


क्या कहते हैं ग्रामीण

ग्रामीण रवि रौशन का कहना है कि, उद्घाटन के बाद दो-चार महिना चला। एफआईआर भी किए ।एकांत में होने के कारण लोगों ने वेंटिलेटर तोड़कर इसमें रखा सामान सब चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत मुखिया के द्वारा लिखित थाना में दिया भी गया फिर भी प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं है। वहीं, मुखिया ससुर अमेरिका प्रसाद का कहना है कि, अब तक तीन बार चोरी हो चुका है। साइड सही नहीं है। हमलोग बीडीओ साहब से बोले थे कि सुरक्षा के लिए गार्ड दीजिए तो बोले कि देखते हैं लेकिन अभी तक उसका कोई समाधान नहीं हुआ।

क्या कहते है पदाधिकारी

जिला पंचायती राज पदाधिकारी संजीत कुमार बक्शी का कहना है कि, आपके माध्यम से यह मामला संज्ञान में आ रही है मैं प्रखंड विकास पदाधिकारी से इस संबंध में संपर्क कर रिपोर्ट लेंगें फिर इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी।




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.