ETV Bharat / state

Amit Shah Bihar visit: सम्राट चौधरी बोले- 'महागठबंधन की लड़ाई भाजपा से नहीं रह जाएगी, 2 अप्रैल को साफ हो जाएगा'

author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:29 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार की जनता के साथ ही अपनी पार्टी में भी विश्वसनीयता खो चुके हैं. जिस कारण अब वे किसी काम के लायक नहीं बचे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन बिहार के 40 सीटों पर चुनाव जीतकर अपना परचम लहराएगी. वे शुक्रवार को नवादा में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे.

सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी

नवादा में अमित शाह की रैली की तैयारी.

नवादा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद सम्राट चौधरी पहली बार नवादा (Samrat Chowdhary press conference in Nawada) पहुंचे. वे गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं. शुक्रवार को सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता कर उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नवादा की पावन धरती से ही लोकसभा चुनाव का आगाज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की लड़ाई भाजपा से नहीं रह जाएगी यह 2 अप्रैल को साफ हो जाएगा.

इसे भी पढ़ेंः Violence In Sasaram: अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम हिंसा बड़ी साजिश! BJP और RJD का आरोप

हिसुआ में ऐतिहासिक भीड़ जुटेगी: सम्राट चौधरी ने कहा कि दो प्रमुख पार्टियां जो बिहार में है इनमें से एक का जनाधार तो बिल्कुल ही समाप्त हो गया है. दूसरे के पास कुछ जनाधार बचा हुआ है वह भी समाप्त हो जाएगा. दोनों ही पार्टियां लोकसभा के चुनाव में जीरो पर आउट हो जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा से जदयू का कोई समझौता नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि जो भगवान श्री राम की पूजा करेगा उसी के साथ लव-कुश जाएगा. उपेंद्र कुशवाहा के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह बड़े भाई हैं हम लोग साथ रहे हैं और साथ ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि हिसुआ के मैदान में ऐतिहासिक भीड़ जुटेगी.

छल करके सत्ता हासिल करते हैं नीतीशः सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार सदा छल करके सत्ता हासिल करते रहे हैं. अब उनके दिन लद चुके हैं. मेरे रहते अब किसी भी कीमत पर उन्हें भाजपा में अब एंट्री नहीं मिलेगी. बिहार में अपराधियों का शासन कायम हो चुका है. विधि व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. हर क्षेत्रों में भ्रष्टाचार से आम नागरिक परेशान दिख रहे हैं. प्रेस वार्ता में प्रवास कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा, पार्टी के प्रांतीय मंत्री डॉक्टर पूनम शर्मा, विधान पार्षद अनिल शर्मा, जिला अध्यक्ष अनिल मेहता आदि उपस्थित थे.

गरभू महतो की प्रतिमा का अनावरणः इससे पहले नवादा के सिविल सर्जन रहे डॉ विमल कुमार सिंह सहित कई महत्वपूर्ण लोगों ने सम्राट चौधरी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. सम्राट चौधरी भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा के प्रसाद बीघा आवास पर पहुंचकर वहां भी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. सम्राट चौधरी सदर प्रखंड के लोहरपुरा गांव जाकर समाजसेवी गरभू महतो की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद हिसुआ पहुंचकर अमित शाह के सभा स्थल का मुआयना किया.

डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जन्मस्थली पर पुष्पांजलि: सम्राट चौधरी ने खंनवा गांव पहुंचकर बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जन्मस्थली पर पुष्पांजलि अर्पित की. रजौली में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. सम्राट चौधरी वारसलीगंज थाने के अफसढ़ गांव स्थित विधायक अरुणा देवी के आवास पर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अमित शाह के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. नवादा जिला भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल काफिले के साथ जिला अध्यक्ष अनिल मेहता के नेतृत्व में खराठ मोड पर सम्राट चौधरी का स्वागत किया.


"नवादा के हिसुआ इंटर स्कूल के मैदान में 2 अप्रैल को गृह मंत्री अमित शाह प्रवास कार्यक्रम के तहत पहुंच रहे हैं. इसी कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने नवादा पहुंचे हैं. प्रवास कार्यक्रम में नवादा जिले के लाखों लोग उपस्थित होंगे. उमड़ी जनसमूह यह बताने के लिए काफी होगा कि बिहार का आने वाला भविष्य क्या होगा"- सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.