ETV Bharat / state

नवादाः थम नहीं रही बच्चा चोर की अफवाह, एक और निर्दोष हुआ शिकार

author img

By

Published : Sep 12, 2019, 4:41 PM IST

नवादा जिले के कौआकोल थानाक्षेत्र में ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर जमकर उसकी पिटाई कर दी. जिसे जख्मी हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जख्मी युवक

नवादा: जिले में बच्चा चोर का शोर मचाकर मॉब लिंचिंग जैसे अपराध की घटना थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसमें जिस व्यक्ति की किस्मत ठीक रहती है वह अधमरा होकर बच जाता है. नहीं मौत निश्चित है.

nawada
सदर अस्पताल, नवादा
बच्चा चोर समझकर युवक की पिटाई
ताजा मामला बुधवार की रात्रि जिले के कौआकोल थानाक्षेत्र का है. जहां ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर जमकर उसकी पिटाई कर दी. जिसे जख्मी हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
थम नहीं रहा बच्चा चोर का अफवाह, एक और निर्दोष हुआ शिकार

युवक का इलाज जारी
जख्मी युवक चुन्नू कुमार के चाचा जयप्रकाश यादव ने कहा कि मेरा भतीजा ताजिया जुलूस में शामिल होने गया था. जहां एक बच्चा उससे भीड़ में टकरा गया. जब बच्चा टकराकर गिर गया, तो वह उसे उठाने लगा. रोते बच्चे को देख भीड़ ने अफवाह उड़ा दी कि यह बच्चा चोर है. जबकि पिटता युवक बार-बार कह रहा था कि मेरा घर पास में पुरानी टोला में है और मैं चुन्नू कुमार हूं. लेकिन भीड़ ने एक नहीं सुनी और युवक की जमकर पिटाई कर दी. जिसे जख्मी हालत में नवादा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया.

Intro:
नवादा : जिले में बच्चा चोर का शोर मचाकर मॉबलिंचिंग जैसे जघन्य अपराध का घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में जिस व्यक्ति का किस्मत ठीक रहता है वह अधमरा होकर बच जाता है अन्यथा मौत के मुंह में समा जा रहा रहा है । Body:ताजा मामला बुधवार की रात्रि जिले के कौआकोल थानाक्षेत्र का है । जहां ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने एक युवक को बच्चा चोर समझकर जमकर पिटाई कर दिया । जिसे जख्मी हालत में नवादा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी युवक चुन्नू कुमार के चाचा जयप्रकाश यादव ने कहा कि मेरा भतीजा ताजिया जुलूस में शामिल होने गया था जहां एक बच्चा उससे भीड़ में जा टकराया । जब बच्चा टकराकर गिर गया तो वह उसे उठाने लगा । रोते बच्चे को देख भीड़ ने अफ़वाह उड़ा दिया कि यह बच्चा चोर है । जबकि पिटाई हो रहे युवक बार -बार कहे जा रहा था मेरा घर पास में पुरानी टोला है और मैं चुन्नू कुमार हूँ । लेकिन भीड़ ने एक नहीं सुनी और युवक की जमकर पिटाई कर दिया। जिसे जख्मी हालत में नवादा भर्ती कराया गया जहां युवक का इलाज चल रहा है ।

वाईट : चाचा जयप्रकाश यादव
वाईट : जख्मी चुन्नू कुमारConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.