नवादा: एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे चार युवक, बस ने मारी ठोकर, दो की मौत

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 9:51 PM IST

road accident
road accident ()

नवादा-जमुई पथ पर सड़क हादसे (road accident in nawada) में दो लोगों की मौत हो गयी. हादसे में दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घटना सोमवार शाम की है. बताया जाता है कि एक बाइक पर चार युवक सवार थे, बस ने ठोकर मार दी.

नवादा: पकरीबरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघीपुर गांव के पास नवादा-जमुई पथ पर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (two killed in road accident) हो गयी. हादसे में दो अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये. घटना सोमवार शाम की है. बताया जाता है कि बाइक और बस की टक्कर में यह हादसा हुआ. मृतकों में पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ही भगवानपुर निवासी शिबालक यादव के 21 वर्षीय पुत्र फंटूश कुमार और सीधो यादव के 12 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार शामिल हैं. वहीं घायलों में श्रीराम पासवान के 18 वर्षीय पुत्र जिसु कुमार और कारू यादव के 15 वर्षीय पुत्र नीरो यादव शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः नवादा में तेज रफ्तार का कहर, बस और स्कॉर्पियो की टक्कर में कई लोग जख्मी

दंगल प्रतियोगिता से लौट रहे थे चारो युवक: बताया जाता है कि चारो युवक बागी बागड़ीहा दंगल प्रतियोगिता में भाग लेने एवं देखने के लिए गये थे. प्रतियोगिता समाप्ति के बाद एक ही मोटरसाइकिल पर चारों युवक अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच बस से मेघीपुर में बस ने ठोकर मार दी. इस घटना में दो की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है. बस का चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.

इसे भी पढ़ेंः भाईदूज पर बहन से मिलकर लौट रहे थे, कुएं में कार गिरने से तीन की मौत


ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन: हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर घटनास्थल के पास कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए. घटना की जानकारी मिलते ही पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार, पकरीबरावां थानाध्यक्ष शिशुपाल, जिला परिषद सदस्य पहुंचे. प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा नियमानुकूल सभी सरकारी लाभ दिए जाने का आश्वासन दिया, पर गुस्साए लोग मानने को तैयार नहीं थे. एसडीपीओ सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर कैम्प कर रहे थे. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर रोड़ेबाजी करने की भी सूचना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.