ETV Bharat / state

Nawada News : 'भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे पदाधिकारी', RJD विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठीं

author img

By

Published : Feb 25, 2023, 7:15 PM IST

आरजेडी विधायक विभा देवी के गुस्से से हर कोई परिचित है. एक बार फिर से उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ आवाज बुलंद की है. इसको लेकर वह धरना पर भी बैठ गयी. क्या है पूरा मामला आगे पढ़ें...

Vibha Devi Etv Bharat
Vibha Devi Etv Bharat

नवादा : बिहार में अफसरशाही और भ्रष्टाचार को लेकर हमेशा ही सरकार विपक्ष के निशाने पर रहती है. पर आश्चर्य तब होता है जब अपने ही इसके खिलाफ बगावत पर उतर आए. कुछ ऐसा ही नजारा नवादा में देखने को मिला. जी हां, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नवादा से विधायक विभा देवी (RJD MLA Vibha Devi) अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गयीं.

ये भी पढ़ें - नवादा की RJD MLA विभा देवी ने खोया आपा, मंत्री की बैठक में जाकर डीएम को सुनाई खरी खोटी

ऊपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार : शनिवार को समाहरणालय के गेट को जाम कर दिया और धरना प्रदर्शन करने लगीं. जन वितरण प्रणाली के साथ-साथ विभिन्न विभागों में व्याप्त घोर भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारी और कर्मचारी जिले में भ्रष्ट हैं. बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करते हैं.

''मैंने अनुसूचित जाति जनजाति समस्या निवारण की बैठक में डीएम से सवाल किया. आश्चर्य तब हुआ जब डीएम ने किसी खास डीलर का नाम पूछा. ऐसे में जब तक जिला प्रशासन के अधिकारी जन वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार को लेकर कार्रवाई का सही आश्वासन नहीं देंगे, तब तक समाहरणालय गेट पर धरना जारी रहेगा.''- विभा देवी, विधायक, नवादा

RJD के कई नेताओं ने भरी हुंकार : विधायक के धरना में शामिल होने की सूचना पर आरजेडी के कई बड़े नेता पहुंच गए. पूर्व राजद जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की. धरना पर बैठे वरिष्ठ नेता अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापक आंदोलन चलाकर चक्का जाम कर देंगे. किसी भी कीमत पर हम भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे. इससे दुर्भाग्यपूर्ण बात क्या होगी कि सत्ताधारी दल के विधायक को भी भ्रष्टाचार के विरुद्ध धरना पर बैठना पड़ा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.