ETV Bharat / state

नवादा: तालिब हत्याकांड की जांच में जुटी एफएसएल की टीम, मेडिकल बोर्ड टीम का गठन

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 9:00 PM IST

नवादा में 48 दिन से लापता पांच वर्षीय मासूम का शव शौचालय की टंकी में बरामद हुआ (Missing child dead body found in Nawada) था. पुलिस को आशंका है कि मासूम का अपहरण करने के कुछ दिन बाद ही हत्या कर दी गई. शव पूरी तरह से गल चुकी है. ऐसे में पुलिस ने मामले की जांच के लिए एफएसएल (FSL) की टीम बुलवाई है. पढ़ें पूरी खबर..

नवादा में बच्चे का शव मिला
नवादा में बच्चे का शव मिला

नवादा: बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के ज्यूरी गांव में पांच वर्षीय मासूम का शव शौचालय की टंकी में मिला (Five year child dead body recovered) था. शव मोहम्मद वाहिद के 5 वर्षीय पुत्र अबु तालिब का था, जो पिछले 48 दिनों से लापता था. पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. इसके लिए एफएसएल की टीम बुलाई गई है. टीम मामले की बारीकी से जांच में जुटी है. यह जानकारी एसपी डीएस सावलाराम ने दी. उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम जांच के लिए सैंपल एकत्रित कर रही है. जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अररिया में लापता बच्चे की गर्दन मरोड़कर हत्या, खेत में मिली लाश

मेडिकल बोर्ड का गठन: सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर अजय कुमार (Sadar Hospital Deputy Superintendent Dr Ajay Kumar) ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करने के लिए तीन सदस्यीय बोर्ड का गठन किया गया है. जिसमें डॉ. आफताब कलीम, डॉ. अमित कुमार और डॉ. नीरज कुमार शामिल हैं. सड़ा-गला होने की वजह से बोर्ड ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.

एसपी ने जांच की रिपोर्ट ली: शव के पोस्टमार्टम होने के दौरान एसपी डीएस सावलाराम (SP DS Savlaram) भी सदर अस्पताल पहुंचीं. उन्होंने शव को बारीकी से देखा. बाद में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अजय कुमार से पोस्टमार्टम के बाबत आवश्यक जानकारी ली. एसपी ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस पहले ही दिन से पूरी गंभीरता से मामले की जांच में जुटी थी. गांव के कई घरों में जांच की गई थी. लेकिन दुर्भाग्यवश बच्चे की सकुशल बरामदगी नहीं हो सकी.

क्या है पूरा मामला: बता दें कि 28 जनवरी को ज्यूरी निवासी मो. तालिब के पांच वर्षीय पुत्र मो. अबू तालिब का उस समय अपहरण कर लिया गया, जब वह घर से बाहर खेलने निकला था. काफी खोजबीन के बाद जब उसका कोई पता नहीं चला. तब मृतक मासूम की मां रुखसार प्रवीण ने उसी शाम उसके अपहरण की प्राथमिकी पकरीबरावां थाना में दर्ज कराई थी.

इस मामले में एसआई मनीष कुमार को अनुसंधानकर्ता बनाया गया था. लेकिन इस बीच डेढ़ महीना का समय निकल गया. बीते गुरुवार यानि 17 मार्च को गांव में ही एक निर्माणाधीन शौचालय की टंकी से डेड बॉडी मिली, जिसे गांव के बच्चों ने देखा था. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जांच के बाद शव लापता बच्चा अबु तालिब का निकला.

यह भी पढ़ें: नवादा में 48 दिनों से लापता था मासूम.. शौचालय की टंकी से बरामद हुआ शव

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.