ETV Bharat / state

NIA Raid in Bihar: चार जिलों में नक्सलियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

author img

By

Published : Feb 12, 2022, 12:20 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 1:37 PM IST

बिहार में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई (NIA Raid On Many Places Of Naxalites In Bihar) की है. टीम ने कम से कम चार जिलों में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. जहानाबाद, गया, नवादा और औरंगाबाद में छापेमारी की खबर है. नवादा के सिरदला में नक्सली कमांडर प्रद्युम्न शर्मा के सहयोगी सहदेव यादव के घर भी रेड पड़ी है. पढ़ें पूरी खबर..

NIA Raid in Bihar
NIA Raid in Bihar

नवादा: आज अहले सुबह नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए (National Investigation Agency) ने नवादा, गया, औरंगाबाद और जहानाबाद में एक साथ छापा मारा. अलग-अलग जिलों में नक्सलियों के ठिकानों पर हुई इस छापेमारी को काफी गोपनीय रखा गया था. जिले के एसपी तक को शुरू में नहीं पता था कि कौन सी एजेंसी छापेमारी कर रही है. नवादा के सिरदला में नक्सली कमांडर प्रद्युम्न शर्मा (most wanted naxali pradyumn sharma) के सहयोगी सहदेव यादव के घर केंद्रीय एजेंसी NIA ने छापेमारी (raid at places of naxali in nawada) की है.

पढ़ें- वैशाली में रिटायर्ड BSF जवान के आवास पर NIA का छापा, नक्सलियों से सांठगांठ का है आरोप

टीम ने सिरदला के संपत बिगहा गांव में छापा मारा है. चार घंटे तक अधिकारियों ने घर को खंगाला. इस कार्रवाई के दौरान मौके पर रजौली एसडीपीओ संजय पांडेय समेत सिरदला, रजौली, मेसकौर थाना की पुलिस मौजूद रही. बता दें कि, हार्डकोर नक्सली सहदेव यादव पर कई मामले दर्ज हैं. खरौंध टोला के सहदेव यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. वर्ष 2008 में जमुनिया गांव में लालो यादव के घर को डाइनमाइट से उड़ा दिया गया था. इसके पीछे सहदेव यादव का हाथ बताया जाता है.

जहानाबाद (nia raid in Jehanabad) में दो जगहों पर केंद्रीय टीम (NIA Raid in Bihar) की छापेमारी की खबर मिल रही है. हुलासगंज थाना के रुस्तमपुर में कुख्यात नक्सली प्रद्युम्न शर्मा और मोकिनपुर में पैक्स अध्यक्ष विकास शर्मा के ठिकानों पर सुबह से ही छापेमारी चल रही है.

बताया जा रहा है कि यह मामला नक्सलियों को हथियार आपूर्ति करने से जुड़ा हो सकता है. इसके पहले भी जहानाबाद में नक्सली परशुराम सिंह के ठिकानों पर एनआइए की टीम छापेमारी कर चुकी है. ईटीवी भारत इस कार्रवाई के बारे में और अधिक जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश कर रहा है.

पढ़ें: सोनपुर से रिटायर्ड बीएसएफ जवान गिरफ्तार, नक्सलियों और बदमाशों को हथियार सप्लाई करने का आरोप

छापेमारी से लोकल पुलिस को अलग रखा गया है. हमें सिर्फ ये जानकारी मिल पाई है कि, बाहरी पुलिस की विशेष छापेमारी चल रही है. जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने कहा कि, प्रदुमन शर्मा के यहां छापेमारी की सूचना उन्‍हें भी मिली है. हथियार और आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी चल रही है. हुलासगंज के केवला गांव में राजीव शर्मा के यहां भी छापेमारी चल रही है. राजीव शर्मा नक्‍सली प्रदुमन शर्मा के करीबी बताए जाते हैं.

राजीव शर्मा के रहे हैं नजदीकी संबंध: राजीव शर्मा तीन भाई थे. तीनों प्रदुमन सिंह के करीबी थे. वर्ष 2000 में एक भाई रामानंद शर्मा की हत्या माले ने हत्या कर दी थी. 5 वर्ष पूर्व राजीव शर्मा, प्रदुमन सिंह के साथ खिजरसराय में हथियार के साथ पकड़े गए थे. तीसरे भाई कमलेश सिंह पर भी 5 से अधिक नक्सली मामले दर्ज हैं, लेकिन सभी जमानत पर बाहर हैं.

नवादा में छापेमारी: नवादा (nia raid in nawada) जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के संपत बिगहा गांव में भी छापामारी हुई है. यहां सहदेव यादव के घर की तलाशी लेने के बाद टीम लौट गई है. रजौली के डीएसपी संजय कुमार पांडेय, सिरदला के थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ वहां मौजूद हैं. कौन सी एजेंसी कार्रवाई कर रही है, यह साफ नहीं हो सका है.

सहदेव का लिंक नक्सलियों से रहा है. सहदेव यादव कुख्यात नक्सली प्रद्युम्न शर्मा का खास सहयोगी रहा है. उसे दो साल पहले प्रद्युम्न के भतीजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. तब वह नक्सली कमांडर प्रद्युम्न को रुपये पहुंचाने जा रहा था. यहां एक महिला सहित चार अधिकारियों की टीम आई थी. छापेमारी करीब चार घंटे तक चली. यहां सिरदला, मेसकौर और रजौली के थानाध्यक्ष भी मौजूद थे.

औरंगाबाद में भी छापेमारी: औरंगाबाद में भी एनआईए की टीम के द्वारा छापेमारी करने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार औरंगाबाद के कासमा में भाकपा माओवादी के शीर्षस्थ नक्सली प्रमोद मिश्रा एवं बंदेया के अनिल यादव के घर छपामारी हो रही है. हालांकि यहां कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं. आपको बता दें कि औरंगाबाद का इलाका नक्‍सल गतिविधियों के लिहाज से जहानाबाद और नवादा से अधिक संवेदनशील है.

गया में भी रेड: गया जिले के खिजरसराय अनुमंडल अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में शनिवार को एनआईए की टीम पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की टीम नक्सल के शीर्ष नेता प्रदुमन शर्मा के सहयोगी के घर में छापेमारी शुरू की है. टीम में कई बड़े अधिकारी व जवान हैं जो गया जिले के महकार थाना क्षेत्र के धनसिंगरा और मंडई गांव में पहुंचे हैं. एनआईए (NIA) ने मंडई गांव में नवीन शर्मा के घर भी छापा मारा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 12, 2022, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.