ETV Bharat / state

बिहार में नये साल का जश्न, लोगों ने जमकर की मस्ती

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 5:08 AM IST

अररिया का बायोडायवर्सिटी पार्क पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और पड़ोसी देश नेपाल के सैलानियों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. हजारों की संख्या में लोग नए साल को सेलिब्रेट करने यहां पहुंचे. यहां घूमने आई सैलानी शारा ने बताया कि यह पार्क काफी हरा भरा है.

New Year Celebration
नये साल का जश्न

बिहारः देश में नए साल का आगाज हो चुका है. हर तरफ लोग अलग-अलग तरीके से नए साल का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में लोगों ने नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंढ़ के बीच पर्यटक स्थलों पर घूमकर भरपूर आनंद लिया.

वाटर वर्ल्ड में लोगों ने सेलिब्रेट किया नया साल
नवादा के खानपुर स्थित आदर्श वाटर वर्ल्ड में लोगों ने नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाया. आयजको की ओर से यहां सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था. जहां बच्चे और महिलाओं ने खूब सेल्फी ली. नए साल का जश्न मनाने आई कोमल वर्मा ने कहा कि यहां आकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने जितना सोचा था उससे ज्यादा यहां पर लोगों के लिए व्यवस्था की गई है.

New Year Celebration
आदर्श वाटर वर्ल्ड

क्या थी व्यवस्था?
आदर्श वाटर वर्ल्ड में बच्चों के मनोरंजन के लिए किड्स जोन बनाया गया था. जिसमें डांस फ्लोर और उनको हंसाने के लिए कार्टूनिस्ट को बुलाया गया था, जो बच्चों को हंसाते रहे. वहीं, इन दिनों जिले में कड़ाके की ठंड पर रही है. इसी को ध्यान में रखकर परिसर में कई जगहों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई थी. जिससे किसी को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. मौज मस्ती के साथ-साथ लोगों ने व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया. इसके लिए अलग फूड जोन बनाया गया था. जहां वेज और नॉन-वेज की व्यवस्था की गई थी.

वाटर वर्ल्ड में लोगों ने सेलिब्रेट किया नया साल

बायोडायवर्सिटी पार्क पहुंचे सैलानी
अररिया का बायोडायवर्सिटी पार्क पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और पड़ोसी देश नेपाल के सैलानियों के लिए एक वरदान साबित हो रहा है. हजारों की संख्या में लोग नए साल को सेलिब्रेट करने यहां पहुंचे. यहां घूमने आई सैलानी शारा ने बताया कि यह पार्क काफी हरा भरा है. लोग यहां आकर नए साल को जश्न मना रहे हैं. वही इस पार्क में नई-नई प्रजाति के पेड़-पौधे भी देखने को मिल रहे हैं. वन विभाग के डीएफओ आर.एन झा ने बताया कि 58 एकड़ के दायरे में फैला यह बायोडायवर्सिटी पार्क सैलानियों को आकर्षित तो कर ही रहा है साथ ही यह जो इससे संबंधित पढ़ाई करने वाले छात्र हैं, उनके लिए यह काफी उपयोगी साबित होगा. क्योंकि यहां 55 किस्म के बांस के पौधे हैं.

नए साल का जश्न मनाने बायोडायवर्सिटी पार्क पहुंचे सैलानी

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नए साल का जश्न
किशनगंज में भी लोगों ने हर्षोल्लास के साथ नए साल का जश्न मनाया. नए साल के मौके पर जिले के स्थित नेहरू शांति पार्क में लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही. सबसे ज्यादा उत्साह बच्चों में देखा गया. बच्चे सुबह से ही तैयार होकर अपने मित्रों के पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे. वहीं, कड़ाके की ठंड के कारण हर साल की अपेक्षा इस बार कम ही लोग घर से बाहर निकले. पार्क में घूमने आए एक सैलानी ने कहा कि उनका पुराना वर्ष अच्छा रहा और इस नए साल को और भी अच्छी तरीके से गुजारेंगे. वहीं, इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नए साल का जश्न

एसके पूरी पार्क में मनाया नए साल जश्न
नए साल के मौके पर राजधानी पटना के एसके पूरी पार्क में लोगों की भीड़ रही. भारी संख्या में लोग यहां पिकनिक मनाने पहुंचे. लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहां 1 जनवरी की छुट्टियां सेलिब्रेट किया.

New Year Celebration
बच्चों ने की खूब मस्ती
Intro:नवादा। जिले के खानपुर स्थित आदर्श वाटर वर्ल्ड में लोगों ने नए साल का जश्न काफी धूमधाम से मनाया। ठंड और सुबह में हुए हल्की बुंदबून्दी के कारण लोग देर से घर से बाहर आये लेकिन जब बाहर निकले तो जमकर मौज-मस्ती के साथ-साथ लज़ीज़ व्यंजनों का भी लुत्फ़ उठाये। जहाँ एक ओर बच्चे डीजे के धुन पर तिरकते रहे वहीं संगीत के महफ़िल में कलाकारों के गाने पर पैरेंट्स भी डांस करते रहे। क्या बच्चे क्या नौजवान सभी ने खूब मस्ती की। गाने गुनगुनाये।

बाइट- मोहन कुमार
बाइट- सोना प्रिया
बाइट- पीयूष कुमार


आयोजकों के द्वारा सेल्फी पॉइंट बनाया गया था जहां बच्चे और महिलाएं जमकर सेल्फी भी खींची। नए साल का जश्न मनाने आई कोमल वर्मा का कहना है, सेल्फी पॉइंट भी अच्छा बना हुआ है और पार्किंग की भी अच्छी सुविधा है।

बाइट- कोमल वर्मा

वहीं, आदर्श वाटर वर्ल्ड के संचालक राजीव सिन्हा कहते हैं कि, लोगों के खुशी में मैं अपना खुशी ढूंढता हूँ।

बाइट- राजीव सिन्हा, संचालक , आदर्श वाटर वर्ल्ड
बाइट- सुनील कुमार,

किड जोन में बच्चों ने की मस्ती।

बच्चों के लिए किड जोन बनाया गया है जहां डांस फ्लोर और उनको हंसाने के लिए कार्टूनिस्ट व हनुमान को बुलाया गया है जो बच्चों को हँसाते रहेंगे।

लोगों के लिए बनाए गए थे सेल्फी पॉइंट

मस्ती और धमाल के साथ साथ आजकल लोगों की चाहत सेल्फी की अधिक रहती है जिसको ध्यान में रखकर आयोजक ने सेल्फी पॉइंट बनाया था जो लोगों को काफी अच्छा लग रहा था। जिसका लूक जितेंद्र के फेमस गाने ता थैया ता थैया गाने के दृश्य जैसा बनाया गया था।

ठंड से बचने के लिए आलाव का व्यवस्था

इन दिनों जिले में कड़ाके की ठंड पर रही है इसी को ध्यान में रखकर परिसर में कई जगहों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई थी ताकि किसी को किसी भी प्रकार की दिक्कतें न हो।

व्यंजनों की भी की गई है व्यवस्था

मौज मस्ती के साथ साथ लोगों ने व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।इसके लिए अलग फ़ूड जोन बनाए गए थे जहां वेज और नॉन-वेज की व्यवस्था की गई थी।



Body:म


Conclusion:ये कहना कोई गलत न होगा कि जिले में सार्वजनिक पार्क की कमी से परेशान लोगों के अब आदर्श वाटर वर्ल्ड एक नई उम्मिन्दें लेकर आई है। कुल मिलाकर नये साल का आगाज़ नवादा में अच्छा रहा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.