ETV Bharat / state

'मोदी है तो हर बात की है गारंटी'- नवादा में बोले राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 6, 2024, 9:20 PM IST

Ramlala Pran Pratistha अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के लोगों से इस दिन घरों में दीया जलाकर दिवाली सा उत्सव मनाने को कहा है. नवादा में भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने कहा कि भगवान राम के आगमन का स्वागत करेंगे. पढ़ें, विस्तार से.

विवेक ठाकुर
विवेक ठाकुर

नवादा : अयोध्या के राममंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस दिन अयोध्या समेत पूरे देश में दीपावाली जैसा त्योहार मनाया जाएगा. इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. नवादा में इसको लेकर भाजपा नेता उत्साह में हैं. भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने नवादा में कहा 22 जनवरी को देशवासी अपने अपने घरों में दीये जलाएंगे. भगवान राम के आगमन का स्वागत करेंगे. अयोध्या में जिस तरह से मंदिर निर्माण और भगवान राम के आगमन को लेकर तैयारी की जा रही है, उससे लोगों में काफी उत्साह है.

"पौराणिक परंपरा आज भी बरकरार है. जिसे लेकर नेपाल के जनकपुर से जनक नंदिनी सीता के मायके से अयोध्या के लिए कई सामग्री भेजी जा रही है. जो सनातन धर्म की पौराणिक कथा को जीवंत करती है."- विवेक ठाकुर, राज्यसभा सदस्य

हर लोगों की अपनी-अपनी आस्थाः भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने नवादा में कहा कि देश में नरेंद्र मोदी हैं तो हर बात की गारंटी है. उन्होंने जनता से किए गए भाजपा के वादे को पूरा किया है. लोगों को बगैर किसी गारंटी के रोजगार करने के लिए लोन उपलब्ध कराए जा रहे हैं. महिलाओं को स्वावलंबी बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में जश्न का माहौल है. उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह भगवान श्री राम को मानते हैं या नहीं मानते यह उनकी बात है. हर लोगों की अपनी-अपनी आस्था है.

बिहार के विकास में नीतीश सरकार बाधकः पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि नवादा के लोगों में भी काफी उत्साह है. नवादा में गोड्डा पुणे एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में रेल मंत्री से बात करेंगे. इस मौके पर भाजपा नेता डॉ भीम सिंह एवं डॉ प्रेम कुमार ने भी कहा कि बिहार के विकास में जितनी राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है, उसे बिहार सरकार खर्च नहीं कर पा रही है. बिहार के विकास में नीतीश-तेजस्वी की सरकार बाधक बनी हुई है.

ये रहे मौजूदः प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता, पूर्व अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, विनय कुमार, भाजपा नेता प्रमोद कुमार चुन्नू, प्रो. सुरेंद्र कुमार चौधरी, अबनिकान्त भोला, विजय पांडेय, अभिजीत कुमार, सुधीर प्रसाद, तेजस कुमार, मनोज कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में लोरिया विधायक विनय बिहारी भी साथ-साथ चल रहे थे.

इसे भी पढ़ेंः अयोध्या में दीपोत्सव पर निकलेगी शोभायात्रा, झांकियों में दिखेंगे रामचरितमानस के सभी काण्ड, देखें झलक

इसे भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पाकर गदगद हुए गुरु रहमान, बोले- 'मेरे लिए बड़ी उपलब्धि'

इसे भी पढ़ेंः राम मंदिर समारोह के दौरान इंदौर में विशेष आयोजन, जानें- कैसे एक करोड़ 8 लाख दीपक से रोशन होगा इंदौर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.