ETV Bharat / state

नवादा में पति-पत्नी पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाज के लिए पटना रेफर

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 11:06 PM IST

नवादा में पति-पत्नी को बदमाशों ने गोली मार दी (Husband Wife Shot By Miscreants In Nawada). घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे पटना रेफर कर दिया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िये पूरी खबर.

नवादा में फायरिंग
नवादा में पति-पत्नी पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

नवादा: बिहार के नवादा में अपराध (Crime In Nawada) की घटनाए लगातार हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से बदमाशों ने फायरिंग की (Miscreants Fired On Husband And Wife) वारदात को अंजाम दिया है. जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के राजा देवर के निकट सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने पति-पत्नी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दिया. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये.

ये भी पढ़ें-मधेपुरा में मवेशी व्यापारियों से लूट, फायरिंग के बाद बाइक सवार अपराधियों ने की लूटपाट

आस पास के लोगों ने पति-पत्नी को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि फरहा गांव के रहने वाले रवि रंजन प्रसाद और उनकी पत्नी ज्योति सिन्हा जा रहे थे. इसी दौरान उनपर बदमाशों ने गोली चला दी. जिससे दोनों घायल हो गये. दोनों की हालत गंभीर है.

बता दे की पत्नी के पेट में एक गोली लगी है. वहीं पति को सीने में दाहिनी तरफ गोली लगी है. घायल पति ने बताया कि जमीन को लेकर पिछले कई सालों से विवाद चल रहा है. आशंका है कि उन लोगों के द्वारा ही गोलीबारी की गई है. हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा की किस वजह से दोनों को गोली मारी गयी है. हमलावरों का पता नहीं चल सका है. पुलिस जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में दो अलग-अलग जगहों पर फायरिंग, आग तापने को लेकर हुई झड़प.. अपराधियों ने युवक के सीने में मारी गोली

ये भी पढ़ें-रोहतास: दरिगांव थानाध्यक्ष पर गोली चलाने वाले दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे, हथियार भी बरामद

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.