ETV Bharat / state

प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत मिल रहा काम, जीविका चलाने में मिली मदद

author img

By

Published : May 12, 2021, 4:42 PM IST

लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में कारखाने बंद होने से बेरोजगार हो चुके बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार नवादा अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में इनके सामने अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने में आर्थिक कठिनाई आ रही है.

migrant
migrant

नवादा: कई राज्यों में लॉकडाउन के बाद अपने प्रदेश लौट रहे श्रमिकों के लिए बिहार सरकार ने मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर काम शुरू करवाया है. नहर, आहर और पइन से मिट्टी निकालने के काम में बड़े पैमाने पर इन मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया: पिछले साल लौटे श्रमिक नहीं जाना चाहते वापस, कहा- बिहार में मिला सहारा

इन कामों से घर लौटे प्रवासी मजदूरों की आमदनी फिर से शुरू हो गई है. कार्यस्थल पर इन्हें दैनिक मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है, इससे इन मजदूरों को परिवार की जीविका चलाने में मदद मिल रही है.

प्रशासन ने दिए काम उपलब्ध कराने के निर्देश
जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा भी इसको लेकर सक्रिय दिख रहे हैं. प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि काम बंद हो जाने के कारण बाहर से आए कामगारों को भोजन और काम उपलब्ध कराया जाए.

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में बिहार लौट रहे प्रवासी, कहा- यहां नहीं है रोजगार, फिर जाएंगे वापस

बड़ी तादाद में लौट रहे मजदूर
आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में कारखाने बंद होने से बेरोजगार हो चुके बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार नवादा अपने घर लौट रहे हैं. ऐसे में इनके सामने अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने में आर्थिक कठिनाई आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.