ETV Bharat / state

नवादा: पहले की चोरी, फिर CCTV में पकड़े जाने से डर से फोन कर लौटाई बाइक

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 1:26 PM IST

नवादा के हिसुआ नगर के तेली टोला में 7 चोरों ने दिलीप दशरथ महिला कॉलेज प्रभारी प्राचार्य के यहां बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया. हलांकि, चोरी की सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. अपनी तस्वीरे कैद हो जाने के डर से चोरों ने प्राचार्य को फोन कर बाइक पहुंचा दी.

Bike theft incident
बाइक चोरी की घटना

नवादा: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर चोरी, लूट और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हिसुआ नगर के तेली टोला स्थित दिलीप दशरथ महिला कॉलेज का है. जहां 7 चोरों ने प्रभारी प्राचार्य ओडो निवासी अंबुज कुमार मिश्र की बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि, चोरी के करीब पांच घंटे के अंदर ही चोर गिरोह के सदस्य सीसीटीवी फुटेज में अपनी तस्वीरे कैद हो जाने के डर के बाद प्राचार्य को फोन कर बाइक पहुंचा दिया.

प्राचार्य की बाइक चोरी
बताया जाता है कि प्राचार्य अंबुज कुमार मिश्र अपने बाइक से कॉलेज ड्यूटी पर आये थे. दोपहर करीब एक बजे अपने बाइक की डिक्की से टिफिन निकालकर भोजन किया. वहीं, कुछ समय बाद जब बाहर आकर देखा तो उस जगह से बाइक गायब थी. प्राचार्य ने इसकी सूचना कॉलेज के सचिव दिलीप कुमार और थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल पर एसआई सुभाष कुमार को भेजकर बाइक चोरी की घटना की जांच करने के लिए भेजा. एसआई सुभाष ने पास में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. सीसीटीवी में साफ तौर पर सात लोगों की ओर से उक्त स्थल पर लगातार चहलकदमी करते देखा गया.

पकड़े जाने के डर से चोरों ने पहुंचाई बाइक
वहीं, चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने शक होने के डर से सीसीटीवी फुटेज को डिलीट करने की कोशिश भी की, लेकिन असफल रहे. कैमरे में कैद होने की वजह से उक्त चोरों के एक सदस्य ने प्राचार्य को फोन कर उनकी बाइक पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि गलती से बाइक उनके पास आ गई है. वहीं, इस मामले में नरहट थानाक्षेत्र के गंगारामपुर निवासी नितीश कुमार को धरदवोचा और थाना को सुपुर्द कर दिया. बहरहाल पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.