भानेखाप अवैध खदान पर वन विभाग की कार्रवाई, भारी मात्रा में माइका जब्त

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 4:25 PM IST

नवादा
नवादा में अवैध खनन ()

बिहार में अवैध खनन (Illegal mining in Bihar ) कर रहे अपराधियों पर रोक लगाने की कोशिश चल रही है. इसी क्रम में नवादा जिले में छापेमारी की गई. जहां से भारी मात्रा में माइका जब्त किया गया. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

नवादा: बिहार के नवादा जिले में बेशकीमती माइका जब्त (Precious mica seized in Nawada) किया गया. जिले के रजौली थाना क्षेत्र अतंर्गत हरदिया पंचायत के फुलवरिया जलाशय के पार स्थित भानेखाप माइका खदान (Bhanekhap Mica Mine) में अवैध खनन किया जा रहा था. जिसके बाद वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान वहां दर्जनों अवैध झोपड़ी को भी धवस्त किया गया. साथ ही भारी मात्रा में बेशकीमती माइका को बरामद कर जब्त किया गया.

यह भी पढ़ें: बांका में बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमला, SDPO के सिर में लगे तीन टांके

छापेमार कार्रवाई को वनपाल राजकुमार पासवान और विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष सह एसआई कमलेश कुमार के नेतृत्व में किया गया था. वनपाल ने बताया कि वन प्रमण्डल पदाधिकारी संजीव रंजन के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई है. छापेमारी स्थानीय पुलिस के सहयोग से गुरूवार करीब 12 बजे मारी गई थी. छापेमारी के दौरान वहां मौजूद दर्जनों अस्थाई झोपड़ियों को भी ध्वस्त किया गया. साथ ही खनन कार्य में लिप्त ट्रैक्टर व भारी मात्रा में बेशकीमती माइका को जब्त किया गया.

उक्त कार्रवाई में लगभग चार घण्टे से अधिक समय लग गए. वहीं जब्त माइका को विभागीय ट्रैक्टर एवं किराए पर दो हाइवा पर लादकर लाया गया. जिसे पड़रिया नर्सरी में वनकर्मियों की देखरेख में रखा गया है.वनपाल ने बताया कि अवैध खनन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में खोजबीन जारी है. जल्द ही सभी दोषियों की पहचान के बाद गिरफ्तार किया जाएगा. छापेमारी के मौके पर वनरक्षियों के अलावे बीएमपी के जवान और स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी: अवैध बालू खनन में लगे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, कई वाहन जब्त

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.