ETV Bharat / state

Nawada News: दो बच्चों की मां को तीन बच्चों के बाप से हुआ प्यार, पति ने मंदिर में करा दी दोनों की शादी

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 3:49 PM IST

नवादा में पति अपनी पत्नी के प्यार में रोड़ा नहीं बना बल्कि अपनी मर्जी से पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी. मंदिर में लोगों के बीच पत्नी की मांग में प्रेमी द्वारा सिंदूर भरने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Nawada News
Nawada News

पति ने मंदिर में करायी पत्नी की शादी

नवादा: कई बार जब प्यार हद से गुजर जाए तो जुनून बन जाता है और कभी-कभी प्यार कुर्बानी का दूसरा नाम भी बन जाता है. ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं. ऐसा ही एक मामला नवादा में देखने को मिला, जहां पति ने अपनी पत्नी के प्यार के लिए दोनों के रिश्ते को कुर्बान कर दिया और प्रेमी से उसकी शादी करायी. हालांकि इस दौरान पत्नी के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था.

पढ़ें- छपरा में प्रेमी युगल की मंदिर में करायी गई शादी, पुलिस वाले बने बाराती

पति ने प्रेमी से करवायी पत्नी की शादी: प्रेमी से पत्नी की शादी कराने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों की शादी शंकर भगवान के मंदिर मं हुई. शादी का गवाह पूरा गांव बना. मामला नवादा के नादीरगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव का बताया जाता है.

तीन बच्चों का बाप है प्रेमी: पति को जब पता चला कि उसकी पत्नी किसी और से प्यार करती है, उसने दोनों की मंदिर में शादी करा दी. दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी और दो बच्चे हैं. वहीं प्रेमी नारदीगंज थाना क्षेत्र के नक्शेना गरहीया गांव का निवासी है और शादीशुदा है. उसके तीन बच्चे हैं.

समझाने पर भी प्रेमी से नहीं तोड़ा नाता: पति को शादी के कुछ दिनों बाद ही अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल चुका था. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को बहुत समझाया. इसके बावजूद पत्नी नहीं मानी और प्रेमी से बात करती रही. दोनों चोरी छिपे मिलती भी थे.

महिला से मिलने आधी रात पहुंचा था प्रेमी: बुधवार आधी रात को भी प्रेमी दुनिया की नजरों से बचता हुआ महिला से मिलने पहुंचा था. घरवालों ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर मंदिर में शादी करा दी. इस शादी के गवाह सिर्फ गांव ही नहीं बल्कि आसपास के इलाके के लोग भी बने.

पहले पति ने कही ये बात: वहीं शादी के बाद पति ने कहा कि इस फैसले से दुखी हूं. लेकिन खुशी भी है. रोज-रोज का विवाद आखिरकार खत्म हो गया.

"रोज-रोज का विवाद और झगड़ा से अच्छा है कि वह अपने प्रेमी के साथ रहे.अगर मैं यह फैसला नहीं लेता तो पूरा परिवार तनाव में रहता. अब दोनों खुश रहे यही कामना है."- महिला का पहला पति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.