ETV Bharat / state

नवादा: पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों को मिली वाटर प्यूरिफायर मशीन, फ्लोराइडयुक्त पानी से निजात

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 2:08 PM IST

बिहार सरकार की ओर से नल जल योजना के तहत नवादा के हिसुआ में वार्ड 17 में वॉटर प्यूरिफायर मशीन लगाई गई है. इलाके के लोग फ्लोराइडयुक्त पानी से परेशान थे.

नवादा

नवादा: जिले के हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड 17 में वाटर प्यूरिफायर मशीन लगाई गई है. लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बिहार सरकार की नल-जल योजना के माध्यम से की गई है. वाटर प्यूरिफायर मशीन से वार्ड नं-17 के 400 घरों तक शुद्ध पानी पहुंचने लगा है, इससे लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है.

2017 में ही पारित हुआ था प्रस्ताव
तत्कालीन वार्ड सदस्य पवन कुमार ने नल जल योजना से मशीन के लिए प्रस्ताव पारित किया था. हालांकि विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया पूरे होने में 2 साल का वक्त बीत गया. इसके बाद अब वाटर प्यूरिफायर मशीन लगी है.

hisua panchayat get water purifier machine
वॉटर प्यूरिफायर मशीन

लाखों की लागत से लगी मशीन
आमलोगों के लिए बिहार सरकार की ओर से नल जल योजना के माध्यम से हर घर में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है. हिसुआ का वार्ड 17 पेयजल समस्या से जूझ रहा था. इलाके के लोग फ्लोराइडयुक्त पानी से परेशान थे. तभी करीब 49 लाख 50 हजार की लागत से वॉटर प्यूरिफायर मशीन लगाई गयी है.

पेश है रिपोर्ट

बंद बोतल में भी है पानी बेचने का योजना
इस मशीन के पानी की बर्बादी को देखते हुए इसे बोतल में बंद कर बेचने की भी योजना चल रही है. इससे जो लोग शादी विवाह में 20 रुपए की बोतल खरीदते हैं उसे 5-10 रुपए में बंद बोतल में पानी उपलब्ध करवाएंगे, जिससे नगर पंचायत के राजस्व में भी फायदा होगा.

hisua panchayat get water purifier machine
स्थानीय महिला

क्या कहते हैं स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले से काफी ज्यादा फायदा है. पहले पानी की बहुत दिक्कत होती थी. अब घर-घर पानी आ रहा है. स्थानीय रविन्द्र कुमार का कहना है गरीब जनता को काफी फायदा मिल रहा है. मशीन के जरिए सभी को शुद्ध पानी मिल रहा है. पूरे नवादा में इसकी व्यवस्था किसी वार्ड में नहीं हुइ है.

hisua panchayat get water purifier machine
वार्ड सदस्या माधवी देवी

क्या कहती हैं वर्तमान वार्ड सदस्या
वार्ड नं-17 से वर्तमान वार्ड सदस्या माधवी देवी का कहना है कि मेरा उद्देश्य यही था कि यहां के लोगों को शुद्ध पानी मिले. पानी के बगैर काफी दिक्कतें हो रही थी. इसलिए मैंने सोचा कि लोगों के लिए कुछ करुं. इसी सोच के साथ काम किया और वर्तमान में इस मशीन के जरिए 400 घरों में लोगों को फायदा मिल रहा है.

hisua panchayat get water purifier machine
पूर्व वार्ड सदस्य पवन कुमार गुप्ता

पूर्व वार्ड सदस्य ने पारित कराई योजना
वार्ड नं- 17 के पूर्व वार्ड सदस्य पवन कुमार गुप्ता कहते हैं कि 2017 में मैंने ही इस योजना को पारित करवाया था. पानी के शुद्धता की जांच के लिए आवेदन दिया जिसमें पता चला कि यह फ्लोराइडयुक्त पानी है. इसलिए हमे यह वाटर प्यूरिफायर मशीन मिली है. वार्ड के 99 प्रतिशत लोग इसी पर आश्रित हैं. 3 महीने में वार्ड सदस्या की कोशिशों से पूरा हो सका है.

Intro:नवादा। जिले में पेयजल की कितनी समस्याएं हैं ये किसी से छुपी नहीं है ऐसे में लोगों को शुद्ध पेजयल का व्यवस्था हो जाए तो उसे कितनी खुशी मिल सकती है यह अंदाजा लगाया जा सकता है।कुछ ऐसे ही जल समस्याओं से जूझ रहे थे हिसुआ नगर पंचायत के वार्ड 17 के लोग। चापाकल काम करना बंद कर दिया था। एक तो पानी नहीं, अगर थोड़ा बहुत पानी मिल भी जा रहा था तो वो भी फ्लोराइडयुक्त। लोग हमेशा अपने स्वास्थ्य के प्रति आशंकित रहा करते थे। लेकिन अब वार्ड सदस्या माधवी देवी के प्रयास से जिले का यह पहला नगर पंचायत है जिसके वार्ड में पेयजल की व्यवस्था नहीं बल्कि शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बिहार सरकार के नल-जल योजना के माध्यम से किया गया है। करीब 49 लाख 50 हजार की लागत से लगी इस वाटर फ़्यूरिफायर मशीन से वार्ड नं-17 के 400 घरों तक शुद्ध पानी पहुंचने लगी है है। जिसके बाद से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। लोगों का कहना हैं खासकर वहां की महिलाओ को कि, पहले पानी की समस्या होती थी अब शुद्ध पानी घर तक पहुंच रही है।





Body:2017 में ही हुआ था प्रस्ताव पारित

तत्कालीन वार्ड सदस्य पवन कुमार ने नल जल योजना से फ़्यूरिफायर मशीन के लिए प्रस्ताव पारित किया था जिसपे विभागीय कार्रवाई होते हुए 2 साल बाद वाटर फ़्यूरिफायर मशीन लगी है।

49.50 लाख की लागत से लगा फ़्यूरिफायर मशीन

आमलोगों के लिए बिहार सरकार की ओर से नल जल योजना के माध्यम से हर में जल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसीक्रम नगर पंचायत हिसुआ के वार्ड 17 जोकि पेयजल समस्या से जूझ रही थी और फ्लोराइडयुक्त था उसमें करीब 49 लाख 50 हजार की लागत से वॉटर फ़्यूरिफायर मशीन लगाया गया है।

अब 99 प्रतिशत लोग हैं इसी पर निर्भर

चापाकल सूखने के बाद से इस वार्ड में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई थी। कुछ लोग पैसे नहीं होने के कारण समर्सिबुल गरबा नहीं पा रहे थे उन्हें दूसरे पर आश्रित रहना पड़ता था आज इस वार्ड के करीब 99 लोगों की इसी पर निर्भरता है।

बंद बोतल में भी है पानी बेचने का योजना

वार्ड से लगाये गए इस फ़्यूरिफायर के पानी की बर्बादी को देखते हुए इसे बोतल में बंद कर बेचने का भी योजना चल रही । इससे जो लोग शादी विवाह में 20 रुपए की बोतल खरीदते हैं उसे 5-10 रुपए में बंद बोतल में पानी उपलब्ध करवाएंगे।जिससे नगर पंचायत के राजस्व में फायदा भी होगा।


क्या कहते हैं स्थानीय लोग

पहले से बहुत फायदा हुआ है। पहले तो पानी का बहुत दिक्कत होता था। वहीं, चापाकल सब सूख गया था अब घर-घर पानी आ रही है।

बाइट- इंदु देवी
बाइट- राखी देवी

स्थानीय रविन्द्र कुमार का कहना है गरीब जनता को काफी फ़ायदा मिल रहा है। घर में चापाकल सब सूख गया था । अब उन्हें शुद्ध पानी मिल रहा है। पूरे नवादा में इसकी व्यवस्था किसी वार्ड में नहीं हुआ है।

बाइट- रविन्द्र कुमार, स्थानीय

वार्ड नं- 17 में पानी की काफी दिक्कतें हो रही थी। हमारे वार्ड सदस्य माधवी जी ने पानी सप्लाई के मशीन लगवा दिए हैं। हमलोगों को पानी टाइम से मिल रहा हैं।

बाइट-विकास कुमार, ग्रामीण

क्या कहते हैं वर्तमान वार्ड सदस्य

वार्ड नं-17 से वर्तमान वार्ड सदस्य माधवी देवी का कहना है कि मेरा उद्देश्य यही था कि यहां के लोगों पानी मिले। क्योंकि इसके बगैर काफ़ी दिक्कतें हो रही थी। इसलिए मैंने सोचा कि लोगों के लिए कुछ करें। इसलिए हमने काम किया है। इससे 400 घरों को लोगों को फायदा मिल रही है।


बाइट- माधवी देवी, वर्तमान वार्ड सदस्य, वार्ड-17


क्या कहते हैं पूर्व वार्ड सदस्य

वार्ड नं- 17 के पूर्व वार्ड सदस्य पवन कुमार गुप्ता का कहना है। मैंने ही इस योजना को 2017 में पारित करवाया था। इसकी शुद्धता की जांच के लिए आवेदन दिए थे। जांच के उपरांत पता चला कि यह वार्ड फ्लोराइडयुक्त है। इसलिए हमलोग को यह वाटर फ़्यूरिफायर मशीन मिला है जोकि 49 लाख 50 हजार रुपए की राशि से स्थापित की गई है। इस वार्ड के 99 प्रतिशत लोग इसी पर आश्रित हैं। 3 महीने में वार्ड सदस्य के प्रयास से पूरा हो सका है। अब लोगों को पानी मिल रहा है। साथ ही दूसरी प्लान हमलोग किए हैं कि जो लोग शादी विवाह में 20 रुपए की बोतल खरीदते हैं उसे 5-10 रुपए में बंद बोतल में पानी उपलब्ध करवाएंगे।जिससे नगर पंचायत के राजस्व में फायदा भी होगा।

बाइट-पवन कुमार गुप्ता, पूर्व वार्ड सदस्य





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.