ETV Bharat / state

नवादा: दो साल पहले सड़क हादसे में पिता की गई थी जान, अब करंट लगने से बेटी की हुई मौत

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 12:09 PM IST

करंट लगने से किशोरी की मौत
करंट लगने से किशोरी की मौत

नवादा के वारिसलीगंज नगर परिषद की वार्ड संख्या 2 में एक बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई, मौत के बाद मृतका की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्ची की पिता की दो साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है.

नवादा: वारिसलीगंज नगर परिषद की वार्ड संख्या 2 माफी रोड स्थित नटिन बीघा में एक किशोरी की मौत करंट लगने से हो गई. मृतक ग्रामीण पिंटू साव की 13 वर्षीय पुत्री लख्खी कुमारी की मौत मंगलवार की शाम करंट ( Electric Current ) लगने से मौत हो गई. पुत्री की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना (Road Accident) में पति की मौत 2 साल पहले ही हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- Patna News: तिलक समारोह की खुशियां गम में बदली, करंट की चपेट में आने से दूल्हे की मौत

पिता की 2 साल पहले मौत
अपने दो बेटों और दो बेटियों के सहारे जीवन काट रही थी लेकिन अब इस हादसे ने उन्हे तोड़ कर रख दिया है. 'घर के अंदर रूम में बल्ब का तार जोड़ने के दौरान उसको करंट लग गया. इसके बाद मैंने पड़ोसियों की मदद से बिजली प्रवाहित तार से उसे अलग कर इलाज के लिए वारिसलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाई. जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया.' : रेखा देवी, मृतका की मां

ये भी पढ़ें- Siwan News: करंट की चपेट में आने से पूर्व जिला पार्षद के भतीजे की मौत

घर में पसरा मातम
पति की मौत के बाद पहले से दुखी रेखा देवी को पुत्री की मौत से काफी सदमा लगा है. वहीं, मौत की खबर सुनते ही मोहल्ले की कई महिलाएं अस्पताल पहुंच कर मृतका की मां को सांत्वना दी. बताया जा रहा है कि मृतका के पिता पिंटू साव की मौत करीब दो वर्ष पूर्व स्थानीय बायपास के चौमोड़ के पास किसी वाहन की चपेट में आने से हो गई थी.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: दो अलग-अलग जगहों पर करंट लगने से 2 की मौत, दो झुलसे

बारसात के दिनों में बरतें सावधानी
लगातार बारिश की वजह से कई जगहों से करंट लगने से मौत की खबर आ रही है. पटना, मोतिहारी, सिवान में भी बिजीली करंट लगने से कई मौतें हो चुकी है. बारसात के मौसम में लगातार बारिश होने से करंट लगने की संभावना अधिक रहती है. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत हो जा रही है. अगर घर में बल्ब या सीएफएल लगा रहे हैं तो स्विच बंद कर लें. उसके बाद भी चप्पल अथवा करंट रोध चीजों का उपयोग करते हुए ही बल्ब लगाएं. बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने की लगातार संभावना बनी रहती है. ऐसे में पेड़ के नीचे या मोबाइल टावर के निचे खड़े ना हों. ठनका गिरने की संभावना हो तो घर में ही सुरक्षित रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.