ETV Bharat / state

उत्पाद विभाग की कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप,  20 दिन में 42 मामले दर्ज

author img

By

Published : Oct 15, 2020, 5:39 PM IST

उत्पाद अधीक्षक ने की बड़ी कार्रवाई

चुनाव के मद्देनजर बिहार में आचार संहिता लागू है. ऐसे में नवादा में उत्पाद विभाग एक्शन मोड में है. महज 20 दिनों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 42 मामले दर्ज किये गये और 21 लोगों को जेल भेजा गया है. बॉर्डर पर पैनी नजर रखी जा रही है. और आगे भी इसी तरह से विभाग अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की तैयारी में है.

नवादा:आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही उत्पाद विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है. अवैध शराब, चुनाव में बाधा न डाल सके इसपर पैनी नजर रखी जा रही है. शराबबंदी के बावजूद जिले में हो रहे शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम को लगाया गया है.

अवैध शराब कारोबारियों पर अब तक की गई कार्रवाई

15 दिनों में विभिन्न थाना क्षेत्रों में करीब 118 बार छापेमारी की गई है. 01 जनवरी से 24 सितंबर तक कुल 1227 बार छापेमारी की गई. 298 मामले दर्ज हुए. अब तक 152 आरोपियों को जेल भेजा गया है. 141 अज्ञात हैं और 82 फरार बताये जा रहे हैं.

उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता

नवादा के उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने कहा, शराब चुनाव पर असर न डाल सके इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है. महज 20 दिनों के अंदर 118 छापेमारी हुई है. पिछले 9 महीनों के अंदर 28,816 लीटर जावा महुआ बरामद किया गया. उत्पाद अधीक्षक के लगभग 20 दिन के कार्यकाल में 20 हजार लीटर अवैध शराब जब्त किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.