ETV Bharat / state

नवादा: उत्पाद विभाग ने अवैध महुआ शराब की भट्ठी को किया ध्वस्त, FIR दर्ज

author img

By

Published : Aug 8, 2020, 4:26 PM IST

nawada
अवैध महुआ शराब की भट्ठी को किया नष्ट

नवादा में गुरुवार को उत्पाद विभाग ने अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया है. इस दौरान 50 लीटर तैयार महुआ शराब और अन्य उपकरण को नष्ट किया गया.

नवादा: जिले के रजौली मुख्यालय के हरदिया पंचायत अंतर्गत फुलवरिया डैम के किनारे दर्जनों अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त किया गया. उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दर्जनों अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया है.

अवैध महुआ शराब का निर्माण
शनिवार को फुलवरिया डैम के टापू पर अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा था. इस दौरान 11 क्विंटल अवैध जावा महुआ बरामद और नष्ट किया गया. वहीं 49 लीटर जुलाई शराब को बरामद किया गया. जबकि कई हजार लीटर शराब तैयार करने के लिए फुलाए गए जावा महुआ को भी उड़ेल कर और मिट्टी तेल डालकर नष्ट कर दिया गया.

nawada
शराब को नष्ट करते पुलिस अधिकारी

उपकरण को किया गया नष्ट
शराब बनाने में उपयोग किए जाने वाले उपकरण, ड्राम, तसला, डेकची को भी तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया गया. जबकि 50 लीटर तैयार महुआ शराब और अन्य उपकरण को उत्पाद विभाग ने नष्ट कर दिया. जबकि उत्पाद पुलिस को देखते ही अवैध महुआ शराब निर्माण करने वाले लोग भागने में सफल रहे.

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
पुलिस ने अवैध महुआ शराब बनाने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई की जाएगी. इस छापेमारी टीम में अभिषेक आनंद, गुड्डू कुमार सहित उत्पाद विभाग के जवान मौजूद रहे. बता दें बिहार में जबसे शराबबंदी हुआ है, तब से झारखंड से बिहार में शराब आने का सिलसिला जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.