ETV Bharat / state

कोरोना वायरस पर नवादा में अलर्ट, जागरुकता के लिए शहर में लगे बैनर

author img

By

Published : Feb 1, 2020, 10:03 AM IST

Updated : Feb 1, 2020, 10:18 AM IST

जागरुकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल परिसर में बैनर लगाये गए हैं. कोरोना के प्रवेश को देखते हुए अब नवादा जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है.

कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट
कोरोना वायरस को लेकर जिले में अलर्ट

नवादा: चीन में फैले कोरोना वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. ऐसे में बिहार में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए हैं. जिसको देखते हुए सूबे के सभी जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. नवादा में भी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग एहतियात बरत रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए सदर अस्पताल परिसर में कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए बैनर लगाया है. साथ ही जिले में वायरस के संक्रमण की निगरानी इंट्रीग्रेटेड डिजिज सर्विलांस प्रोग्राम को सौंपा है.

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक विमल प्रसाद सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हम लोग अलर्ट हैं. लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़े इसके लिए जगह-जगह बैनर लगा दिए गए हैं. उपाधीक्षक ने बताया कि कोरोना वायरस के सामान्य लक्षण हैं, जैसे सांस लेने में तकलीफ, उल्टी, खांसी, बुखार और दस्त आना है. लेकिन अगर समय पर ईलाज नहीं हुआ तो यह खतरनाक हो सकता है. इसके लिए कोई दवाई नहीं है. वहीं, खांसी जुकाम के लक्षण वाले मरीजों के खून की जांच कराने के निर्देश दिए गए है. जिससे उसकी रिपोर्ट आने पर उसके इलाज की तुरंत व्यवस्था की जा सके.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जागरूकता के लिए लगाए गये हैं बैनर
जागरुकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल परिसर में बैनर लगाये गए हैं. कोरोना के प्रवेश को देखते हुए अब नवादा जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है. प्रशासन की ओर से इस वायरस की रोकथाम के लिए एहतियातन सावधानी बरतने के लिए जिले के पास अधिकारियों के साथ बुधवार को एक बैठक की. बैठक में अस्पताल में एक आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने को कहा गया. इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी वायरस के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों पर नजर रखने को कहा गया. उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर विभाग के लोगों सतर्क रहते हुए प्रचार भी करें.

nawada
जागरुकता के लिए शहर में लगे बैनर

नजदीकी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने के आदेश
बता दें कि सदर अस्पताल अलर्ट पर है. पिछले मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग से निर्देश मिला था कि अगर किसी भी तरह के ऐसे संदिग्घ मिले तो फौरन प्राथमिक उपचार कर नजदीकी मेडिकल कॉलेज भेज दिया जाए. हालांकि, जिले में अभी तक संक्रमण का कोई केस नहीं मिला है.

nawada
कोरोना वायरस पर नवादा में अलर्ट
Intro:
समरी-नवादा में भी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग एहतियातें बरत रही है जगह-जगह बैनर पोस्टर लगे हैं।


नवादा। चीन में फैले कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे दिया है और बिहार में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए है जिसको देखते हुए राज्य ने सूबे के सभी जिला को निर्देश दिया है जिसके बाद से जिला अलर्ट है। नवादा में भी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग एहतियातें बरत रही है। लोगों को जागरूक करने के लिए सदर अस्पताल परिसर में कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देते हुए बैनर लगाया है। और जिले में वायरस के संक्रमण की निगरानी इंट्रीग्रेटेड डिजिज सर्विलांस प्रोग्राम को सौंपा है।


फिलहाल, अस्पताल में कोरोना वायरस का बैनर लगा दिया है जिससे लोगों को जानकारी मिल रही है। अस्पताल आये मरीज के परिजन का कहना है।




Body:स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट

वहीं, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक विमल प्रसाद सिंह का कहना है कि कोरोना वायरस को देखते हमलोग अलर्ट हैं लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़े इसके लिए बैनर लगा दिए गये हैं। इसके सामान्य लक्षण हैं अगर जैसे सांस लेने में तकलीफ़, उल्टी, खांसी, बुखार और दस्त आना है लेकिन ससमय अगर ईलाज नहीं हुआ तो खतरनाक हो सकता है। इसके लिए कोई दवाई नहीं है।

नजदीकी मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट करने के आदेश

बता दें कि सदर अस्पताल अलर्ट पर है और पिछले मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग से निर्देश मिला है कि अगर किसी भी तरह के ऐसे संदिग्घ मिले तो फौरन प्राथमिक उपचार कर नज़दीकी मेडिकल कॉलेज भेज दिया जाए। हालांकि, जिले में अभी तक संक्रमण कोई केस नहीं मिले हैं।

जागरूकता के लिए लगाए गये हैं बैनर

किसी भी नये किस्म के बीमारियों की जानकारी व जागरुकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अस्पताल परिसर में बैनर लगाये गए हैं



प्रवेश को देखते हुए अब नवादा जिला जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। प्रशासन इस खतरनाक वायरस की रोकथाम के लिए एहतियातन सावधानी बरतने के लिए जिले के पास अधिकारियों के साथ बुधवार को एक बैठक की बैठक के खतरनाक बैटरी खतरनाक अस्पताल में कछुआ एक आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने को कहा इसके अलावा बस स्टैंड रेलवे स्टेशन सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी वायरस के लक्षण वाले संदिग्ध मरीजों पर भी नजर रखने को कहा उन्होंने कहा कि ऐसे स्थानों पर विभाग लोगों को भी सतर्क करते हुए प्रचार भी करें और खांसी जुकाम के लक्षण वाले मरीज के खून की जांच कराने के निर्देश दिए ताकि उसकी रिपोर्ट आने पर उसके इलाज की तुरंत व्यवस्था की जाए से संबंधित विभाग की जानकारी।





Conclusion:पूरे विश्व मे कोरोना वायरस का खौफ़ बढ़ते जा रहा है जिसको लेकर भारत सरकार की ओर से भी हाई अलर्ट किया गया और उसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है।
Last Updated : Feb 1, 2020, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.