ETV Bharat / state

नवादा में दुकान का वेंटिलेटर काटकर चोरी, 80 हजार नगद समेत 2 लाख की संपत्ति पर चोरों ने किया हाथ साफ

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 24, 2023, 3:46 PM IST

नवादा में दुकान का वेंटिलेटर काटकर चोरी
नवादा में दुकान का वेंटिलेटर काटकर चोरी

Theft In Nawada: नवादा में चोरी की घटनाओं से लोगों के बीच दहशत का माहौल है. इस बार चोरों ने एक दुकान का वेंटिलेटर काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. दुकान से 80 हजार नगद और लगभग 2 लाख के सामान की चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

देखें वीडियो

नवादा: बिहार के नवादा में बेखौफ चोरों ने दुकान का वेंटिलेटर काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. थोक व खुदरा विक्रेता किराना दुकान में चोरों ने हाथ साफ किया. घटना के बाद दुकानदार परेशान है. वहीं जिले में लगातार हो रही चोरी की घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. पूरा मामला शुक्रवार की रात्रि का है, जहां जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

नवादा में दुकान का वेंटिलेटर काटकर चोरी: दुकान संचालक दीपक कुमार ने बताया कि दुकान से 80 हजार नगद और लगभग 2 लाख के सामान की चोरी हुई है. चोरों के द्वारा दुकान के पीछे के वेंटिलेटर की ग्रिल को काट दिया गया और फिर अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया गया है कि 02 साल पहले भी दुकान में चोरी हुई थी, लेकिन पुलिस उस मामले का उद्भेदन आज तक नहीं कर पाई है.

"फिर से चोरों के द्वारा एक बार से दुकान को निशाना बनाया और चोरी कर ली गई है. मेरे भाई मुकेश कुमार दुकान खोलने आए तो देखा कि दुकान में सारा सामान बिखरा पड़ा है और दुकान के गल्ले में रखे पैसे भी नहीं है. फिर मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई और पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की गई है."- दीपक कुमार ,दुकानदार

80 हजार नगद और 2 लाख के सामान की चोरी: दुकान में चोरी की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है. पूरे मामले पर मुफस्सिल थाना प्रभारी दीपक रावत ने कहा है कि अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की बारीकी से जांच की है.

"कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही इस चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा. चोर बहुत जल्द सलाखों के पीछे होंगे."- दीपक रावत, मुफस्सिल थाना प्रभारी

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में तालिबानी भीड़ का इंसाफ, नाबालिग चोर को करंट देकर किया टॉर्चर

इसे भी पढ़ेंः सहरसा में भीड़ का 'तालिबानी इंसाफ', सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.