ETV Bharat / state

पिता ने डांटा तो 9वीं के छात्र ने की आत्महत्या, बाइक चलाने के दौरान महिला को मारी थी टक्कर

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 2:05 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Suicide in Nawada: नवादा में पिता की डांट से नाराज होकर एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. वहीं, जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पिता की डांट से आहत होकर छात्र ने आत्मघाती कदम उठा लिया. छात्र ने अपने कमरे में जाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

घर की छत पर जाकर की आत्महत्या: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत थाली थाना क्षेत्र के थाली बाजार में बुधवार शाम 9वीं के छात्र ने अपने घर की छत पर जाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक की पहचान थाली बाजार निवासी संजय कुमार के पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है.

शव देख जोर-जोर से चिल्लाने लगी मां: घटना के बारे में परिजनों को तब पता चला जब काफी खोजबीन के बाद सन्नी घर में दिखाई नहीं दिया. उसकी मां अपनी पुत्र को खोजते हुए तीन मंजिला पर गई, तो देखा कि सन्नी ने आत्महत्या कर ली है. यह घटना देख मां जोर-जोर से चिलाने लगी. चिखने-चिल्लाने की आवाज पाकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी थाली थाना पुलिस को दी. वहीं, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सुभाष कुमार एवं डीएसपी पंकज कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

बाइक से महिला को मार दी थी टक्कर: बताया जा रहा कि सन्नी कुमार सर्वोदय इंटर विधालय के 9वीं कक्षा का छात्र है. वह कुछ दिन पहले पड़ोसी का बाइक चला रहा था, जिससे एक महिला को धक्का लग गया था. घायल महिला के परिजन द्वारा इलाज कराने की बात कही गई. जिसपर सन्नी के पिता ने उसे डांट फटकार लगाया था.

पिता की डांट के बाद डिप्रेशन में आया: बताया जा रहा कि इसी बात को लेकर सन्नी ने गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली. हालांकि आत्माहत्या के कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. ऐसा माना जा रहा है कि पिता की डांट फटकार मिलने के बाद डिप्रेशन में आकर सन्नी कुमार आत्महत्या कर लिया. मृतक के परिजनों ने पुलिस पदाधिकारी के समक्ष शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

"सूचना मिलते हीं स्थानीय थानाध्यक्ष सुभाष कुमार और मैं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया पूरी की. परिजनों को समझाने-बुझाने के बावजूद शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया. बाद में हमने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने किसी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया है." - पंकज कुमार, डीएसपी, रजौली, नवादा

इसे भी पढ़े- भोजपुर के छात्र ने BHU के हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.