ETV Bharat / state

नवादा पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, मोबाइल और अन्य दस्तावेज भी बरामद

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 5:31 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Nawada Police Arrested Cyber Criminals: नवादा पुलिस ने मंगलवार को 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जहां उनके पास से मोबाइल एक अन्य डाटाशीट दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. इस बात की जानकारी पकरीबरावां डीएसपी ने दी है.

नवादा: बिहार में साइबर अपराधियों पर रोकथाम लगाने के लिए जिला पुलिस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है. इसी क्रम में मंगलवार को नवादा पुलिस ने जिले के शाहपुर ओपी क्षेत्र से 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जहां उनके पास से मोबाईल एक अन्य डाटाशीट दस्तावेज भी बरामद किया गया है.

अनजान लोगों से हो रहा था साइबर अपराध: वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पकरीबरावां डीएसपी महेश चौधरी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शाहपुर ओपी अंतर्गत वाजिदपुर गांव में कुछ साइबर अपराधियों द्वारा पुराने सिक्के बदलने तथा बजाज फाइनेंस एवं धनी इंडिया फाइनेंस के नाम पर अबोध एवं अनजान लोगों से साइबर अपराध का कार्य किया जा रहा है. प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर पुलिस टीम गठित किया गया एवं बताए गए घटनास्थल पर पुलिस छापामारी करने पहुंच गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं, उनके पास से 6 मोबाइल फोन और 15 पेजों की व्यक्तिगत जानकारी रखा हुआ डाटाशीट भी बरामद किया गया.

"सभी गिरफ्तार वाजिदपुर ग्राम के ही हैं. सभी का इतिहास खंगाला जा रहा है. साथ ही मामले की जांच कर गहनता से पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार लोगों ने साइबर फ्रॉड करने की बात स्वीकारी है, इनसे पूछताछ करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जाएगी" - महेश चौधरी, एसडीपीओ, नवादा

5 दिन पहले भी 18 साइबर अपराधी हुए थे गिरफ्तार: बता दें कि कुछ दिन पहले ही एसडीपीओ प्रिया के नेतृत्व में 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था. मामले को लेकर एसडीपीओ ने बताया था कि चकवा और पैन्गरी क्षेत्र स्थित आदि गांव में साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इस अभियान में चकवाय और पोन्गरी से कुल 18 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया. जहां बजाज फाइनेंस कंपनी आदि के नाम पर लोगों से ठगी की जी रही थी. लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराधियों को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़े- नवादा पुलिस ने 18 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, SDPO प्रिया के नेतृत्व में की गई कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.