ETV Bharat / state

CM नीतीश ने नवादा में 'गंगा उद्धव योजना' की प्रगति का लिया जायजा, समय पर काम पूरा करने का दिया निर्देश

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:52 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने नवादा में 'गंगा उद्धव योजना' (Ganga Uddhav Yojna) की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ तय समय में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.

नवादा: बिहार सरकार (Bihar Government) की महत्वाकांक्षी योजना 'गंगा उद्धव योजना' (Ganga Uddhav Yojna) का कार्य प्रगति पर है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने खुद कार्य की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने नवादा (Nawada) में इस योजना के लिए बिछाए गए पाइप का निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ें: गंगा उद्धव योजनाः पटना के हाथीदह से राजगीर, नवादा और गया पहुंचेगा गंगाजल, दूर होगा जल संकट

सीएम नीतीश कुमार ने नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित मोतनाजे पहुंचकर गंगा उद्धव योजना के लिए बिछाए गए पाइप का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को यथाशीघ्र गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के लिए जरूरी निर्देश भी दिए.

देखें वीडियो

गंगा उद्धव योजना के कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान मुख्यमंत्री के साथ नवादा के जिलाधिकारी यशपाल मीणा और अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती के साथ-साथ कई वरीय अधिकारी और अभियंता भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: गंगा उद्धव योजना का जायजा लेने गया पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

आपको बताएं कि इस योजना पर 3 हजार करोड़ की राशि खर्च की जानी है. इसके जरिए पटना जिले के हाथीदह (Hathidah) से गंगा जल को पाइप के जरिए नालंदा के राजगीर (Rajgir), नवादा (Nawada) और गया (Gaya) ले जाया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस साल तक ट्रायल भी कर लिया जाएगा.

साल 2020 से ही योजना पर काम शुरू हो गया है. तीन फेज में इस योजना पर होना है. पिछले दिनों उन्होंने जल जीवन हरियाली योजना की समीक्षा बैठक की थी, जिसमें योजना की प्रगति की भी रिपोर्ट ली थी. जल संसाधन विभाग और पीएचईडी विभाग इस योजना के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

Last Updated :Oct 12, 2021, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.