ETV Bharat / state

नवादा: 'राष्ट्रीय वयोश्री योजना' के तहत बुजुर्गों को दिए जाएंगे कृत्रिम यंत्र, इन जगहों पर लगेगा शिविर

author img

By

Published : Nov 21, 2019, 9:52 AM IST

नवादा जिले में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 22 से 29 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत कुल 2 हजार लाभुकों को जीवन सहायक उपकरण दिये जाएंगे.

बीपीएल सूची में शामिल बुजुर्गों को दिये जाएंगे कृत्रिम यंत्र

नवादा: जिले में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले बुजुर्गों को जीवन सहायक उपकरण दिये जा रहे हैं. इस योजना के तहत कम सुनने वालों को श्रवण यंत्र, जिनके दांत नहीं हैं उन्हें नकली दांत, आंखों के लिये चश्मा, गला, घुटना या कमर में दर्द के लिए बेल्ट आदि की व्यवस्था है.

केंद्र सरकार ने बुजुर्गों की जरूरतों और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए राष्ट्रीय वयोश्री योजना का शुभारंभ 2017 में किया था. इसके तहत बीपीएल सूची में शामिल बुजुर्गों को मुफ्त में कृत्रिम यंत्र दिए जा रहे हैं, ताकि वो अपनी जिंदगी बेहतर तरीके से जी सकें. इस योजना के तहत दिए जाने वाले उपकरणों में श्रवण यंत्र, वाकिंग स्टिक, ट्राइपॉड, वाइटबोर्ड, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, कृत्रिम डेंजरस स्पेक्टम्स आदि शामिल है.

nawada
वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा जीवन सहायक उपकरण

22 से 29 नवंबर तक शिविर का आयोजन
अनुमानित आंकड़े के मुताबिक 2025 तक बुजुर्गों की संख्या 18 प्रतिशत तक जा सकती है. वर्तमान में यह 6 प्रतिशत है. इसलिए सरकार की ओर से बुजुर्गों को ध्यान में रखकर शिविर के माध्यम से निःशुल्क यंत्र दिये जा रहे हैं. इसी क्रम में जिले में भी आगामी 22 से 29 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिले में कुल 2 हजार लाभुकों का चयन होना है.

nawada
बीपीएल सूची में शामिल बुजुर्गों को दिये जाएंगे कृत्रिम यंत्र

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा जीवन सहायक उपकरण
शिविर को लेकर जिले में जोर-शोर से प्रचार किया जा रहा है. बुनियाद केंद्र की जिला प्रबंधक उपमा रानी का कहना है यह व्योश्री योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए है. सामाजिक सुरक्षा नवादा 22 से 29 नवंबर तक सभी प्रखंडों में इसका आयोजन कर रही है. इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण दिया जाएगा.

पेश है रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- छपरा-सोनपुर पैसेंजर के लेट होने पर यात्रियों का फूटा गुस्सा, जंक्शन पर जमकर काटा बवाल

इन जगहों पर लगेंगे शिविर-

  • 22 नवंबर को नवादा और रोह प्रखंड परिसर में
  • 23 नवंबर को नारदीगंज हिसुआ प्रखंड परिसर में
  • 25 नवंबर को मेसकौर और नरहट प्रखंड परिसर में
  • 26 नवंबर को रजौली और सिरदला प्रखंड परिसर में
  • 27 नवंबर को अकबरपुर और गोविंदपुर प्रखंड परिसर में
  • 28 नवंबर को पकरीबरावां और कौआकोल प्रखंड परिसर में
  • 29 नवंबर को वारसलीगंज और काशीचक प्रखंड परिसर में
Intro:नवादा। गरीबी रेखा से नीचे रहनेवाले बुजुर्गों की जरूरतों और उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय वयोश्री योजना का शुभारंभ 2017 में किया था। इसके तहत गरीबी रेखा से नीचे यानी बीपीएल सूची में शामिल बुजुर्गों को मुफ्त में कृत्रिम यंत्र दिए जा रहे हैं ताकि उनकी जिंदगी और हंसी खुशी के साथ व्यतीत हो सके।

इस योजना के तहत कम सुननेवाले बुजुर्गों को श्रवण यंत्र, जिसके दांत नहीं हैं उनके लिए नकली दांत, आंख से दिखाई नहीं दे रहा है और उसे चश्मे की जरूरत है उनके लिए चश्मे की व्यवस्था, गले और घुटने या कमर में दर्द है उसके लिए बेल्ट आदि चीजें दिए जा रहे हैं।

अनुमानित आंकड़े के मुताबिक 2025 तक बुजुर्गों की संख्या 18 प्रतिशत तक जा सकती है वर्तमान में यह 6 प्रतिशत है इसलिए सरकार की ओर से बुजुर्गों को ध्यान में रखकर शिविर के माध्यम से निःशुल्क यंत्र दिया जा रहा है इसी क्रम में नवादा जिले में भी आगामी 22 से 29 नवंबर तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है और इसका लाभ पात्र बुजुर्गों को मिले इसके लिए प्रचार-प्रसार और आवेदन लिए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक बुजुर्गों को इसका लाभ मिल सके। हालांकि, जिले में सिर्फ 2 हजार लाभुकों को ही चयन करना है।





Body:इन जगहों पर लगेंगे शिविर

● 22 नवम्बर को नवादा और रोह प्रखंड परिसर में
● 23 नवंबर को नारदीगंज हिसुआ प्रखंड परिसर में
● 25 नवंबर को मेसकौर और नरहट प्रखंड परिसर में
● 26 नवंबर को रजौली और सिरदला प्रखंड परिसर में
● 27 नवंबर को अकबरपुर और गोविंदपुर प्रखंड परिसर में
● 28 नवंबर को पकरीबरावां और कौआकोल प्रखंड परिसर में
● 29 नवंबर को वारसलीगंज और काशीचक प्रखंड परिसर में


2015-16 में की गई थी घोषणा 2017 में हुआ था लागू

केंद्र सरकार ने इस योजना की घोषणा 2015 16 के आम बजट में किया था जिसकी शुरुआत आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में 1 अप्रैल 2017 को लागू किया गया था।

देशभर में 11 करोड़ हैं बुजुर्गों की संख्या

2011 के आंकड़े के मुताबिक बुजुर्गों की संख्या करीब 11 करोड़ है जिसमें से करीब 6% बुजुर्ग बुढ़ापे से जुड़ी अलग-अलग प्रकार की विकलांगता से पीड़ित हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक 2025 बुजुर्गों की संख्या 18 प्रतिशत तक जा सकती है।

मुफ्त में मिलते हैं ये उपकरण

इस योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त में यंत्र दिए जाते हैं जिसमें 18 तरह के यंत्र शामिल है। इस योजना के तहत दिए जाने वाले उपकरणों में, श्रवण यंत्र, वाकिंग स्टिक, ट्राइपॉड, वाइटबोर्ड, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, कृत्रिम डेंजरस स्पेक्टम्स, गले और घुटने के कॉलर कमर के दर्द को कम करने वाली बेल्ट शामिल है।

क्या कहते हैं बुजुर्ग

बीपीएल सूची में शामिल सिन्धुआ मिस्त्री का कहना है हमें मशीन ला दो। हमें सुनाई नहीं देता है। वहीं, नरेंद्र पंडित का कहना है कि, हमारे दांत नहीं है खाने में बहुत दिक्कत होता है। मिल जाता तो अच्छा होता।

क्या कहते हैं पदाधिकारी

उपमा रानी, जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र का कहना है यह व्योश्री योजना वरिष्ठ नागरिकों के लिए है। सामाजिक सुरक्षा नवादा 22 से 29 नवंबर तक सभी प्रखंडों में 1 दिन में 2 प्रखंडों में इसका आयोजन कर रही है इसके तहत वरिष्ठ नागरिकों को जीवन सहायक उपकरण दिया जाएगा। इस के चयन के लिए एलिम्को की टीम आएगी जिनको सहायक उपकरणों की जरूरत होगी उन्हें वह दिया जाएगा मीडिया कर्मी और आम लोगों से भी चाहूंगी कि जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके आप सभी प्रचार प्रसार करें और वरिष्ठ नागरिकों को इसका लाभ दिलाने में मदद करें। बीपीएल में जिनके नाम शामिल है वही इसके पात्र हैं अगर अति निर्धन हैं और उनके पास न बीपीएल कार्ड है और ना ही कोई सर्टिफिकेट है तो ऐसी स्थिति में पत्र में प्रावधान किया गया है कि सीओ के प्रतिनिधि वहां मौजूद होंगे और उन्हें प्रमाणित करेंगे कि यह अति निर्धन हैं इन्हें उपकरण दिया जाए।





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.