ETV Bharat / state

नवादा: फर्जी डीटीओ बन कर ट्रकों को लूटते थे, पुलिस ने किया गिरोह का पर्दाफाश

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:24 PM IST

patna
गिरोह का पर्दाफाश

नवादा के रजौली में पुलिस ने डीटीओ बनकर ट्रक लूटने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है. गिरोह के ज्यादातर आरोपी 19 से 20 साल की उम्र के हैं..

नवादाः जिले के रजौली में फर्जी डीटीओ बनकर ट्रक लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. नवादा सदर व रजौली के एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम को इस गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंतरजिला ट्रक लूट गिरोह के 6 लुटेरों को ट्रक लूटने का प्रयास करने के दौरान ही धर दबोचा है. इस बात की जानकारी मंगलवार को रजौली थाने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवादा सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने दी है.

इसे भी पढ़ेंः नवादा: चॉकलेट खरीदने के नाम पर 70 हजार रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस

गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बिछाया था जाल
उन्होंने जानकारी दी कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने जाल बिछाया था. लेकिन कोई भी टेलर और इंजन लेने नहीं पहुंचा. टेक्निकल सर्विलांस के जरिए सुराग हाथ लगने पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी. इसी दौरान सूचना मिली कि रजौली मुख्यालय से सटे महादेव मोड़ के पास एक ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया जाना है.

नवादा सदर एसडीपीओ ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद फिर से जाल बिछाया गया और एक होटल के समीप अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि डीटीओ बनकर गिरोह के लोग ट्रक को रुकवाते थे, दस्तावेज की जांच के नाम पर ड्राइवर को अपनी गाड़ी के निकट बुलाते थे. जब ड्राइवर ट्रक से उतर जाता तो गिरोह का एक साथी ट्रक लेकर निकल जाता था. कई मौके पर ये लुटेरे ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूटकर भाग जाते थे.

20 मई की रात को दिया था वारदात को अंजाम
एसडीपीओ ने बताया कि यह अंतरजिला गिरोह है. जो विभिन्न जिलों में जाकर वारदातों को अंजाम देता है. पकड़े गए सभी लुटेरे गया और नालंदा जिले के रहने वाले हैं. उन्होंने जानकारी दी कि 20 मई की रात अपराधियों ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोड़धोवा पावरग्रिड के पास से 32 टन सरिया लदे टेलर को लूट लिया गया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित छापेमारी करते हुए 21 मई को टेलर और इंजन को बरामद कर लिया था. पुलिस को टेलर और इंजन लावारिस हालत में खड़ा मिला था.

19 से 20 साल के बीच के हैं लुटेरे
गिरफ्तार अपराधियों में गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआटांड का 18 वर्षीय मुकेश कुमार, दौलतपुर गुलाबी टोला का 19 वर्षीय शंकर कुमार, नालंदा जिला के खुदागंज थाना क्षेत्र के बैरा गांव का 20 वर्षीय नीतीश कुमार, गया जिला के खिजरसराय थाना क्षेत्र के सरवहदा गांव का 20 वर्षीय उज्ज्वल कुमार, खुशहालपुर गांव का 19 वर्षीय विक्की भारती और अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआटांड का 30 वर्षीय संजीत सिंह शामिल है.

पुलिस ने इनके पास से एक स्कॉर्पियो, परिवहन विभाग का फर्जी चालान, चार चाकू, छह मोबाइल बरामद किए हैं. लुटेरों की गिरफ्तारी में रजौली एसडीपीओ संजय कुमार, रजौली थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष एलबी पासवान समेत डीआईयू की पूरी टीम ने अहम भूमिका निभाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.