ETV Bharat / state

Nawada News: नवादा में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छापेमारी में 83 फरार अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 5:54 PM IST

नवादा में पुलिस की कार्रवाई के दौरान बड़ी सफलता मिली है. जिले में फराल चल रहे 83 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी गिरफ्तार अपराधियों पर कई संगीन मामले दर्ज थे. पढ़ें पूरी खबर...

नवादा में पुलिस की छापेमारी में 83 अपराधी गिरफ्तार
नवादा में पुलिस की छापेमारी में 83 अपराधी गिरफ्तार

नवादा: बिहार के नवादा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. हत्या, लूट और हमला (Police raid in Nawada) सहित कई मामले में पुलिस ने फरार 83 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी गिरफ्तार अपराधियों पर कई संगीन मामले दर्ज थे. जिसमें हत्या के मामले में दो, पुलिस पर हमले के मामले में दो, मद्य निषेध के मामले में 28 एवं खनन के मामले में 9 सहित अन्य मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. इन अपराधियों के पास से कई वाहन एवं भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें :Nawada News : ई रिक्शा पलटने से एक मासूम की इलाज के दौरान मौत

अपराधियों पर कई संगीन मामले दर्ज थे: एसपी अमरीश राहुल ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर अपराधियों को हर दिन दौड़ाने का अभियान चल रहा है. जिसको लेकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गांव वाइज लिस्ट बनाया गया है. इसी क्रम में नवादा सदर, रजौली और पकरीबरावां डीएसपी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न गांव में छापेमारी कर एक दिन में 83 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.सभी गिरफ्तार अपराधियों पर कई संगीन मामले दर्ज थे.

"रजौली और पकरीबरावां डीएसपी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न गांव में छापेमारी कर एक दिन में 83 फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सभी अपराधियों पर कई संगीन मामले दर्ज थे और फरार चल रहे थे." -अंबरीश राहुल, एसपी नवादा

अपराधियों के पास से कई वाहन जब्त: एसपी ने बताया कि यह अभियान जिले में हर दिन चलाया जा रहा है. मार्च महीने में अभी तक 628 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होने बताया कि नवादा पुलिस जिलेवासियों की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है. अब अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में दो, पुलिस पर हमले के मामले में दो, मद्य निषेध के मामले में 28 एवं खनन के मामले में 9 सहित अन्य मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. साथ ही इन अपराधियों के पास से कई वाहन एवं भारी मात्रा में शराब भी बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.