ETV Bharat / state

नवादा: जमीनी विवाद के चलते युवक की गला रेतकर हत्या, 12 के खिलाफ FIR

author img

By

Published : Sep 25, 2019, 12:08 AM IST

युवक की हत्या

जिले में बदले की आग में 22 साल के युवक का सड़क किनारे तलवार से काटकर हत्या किया गया. मामला जमीन विवाद का बताया गया. हत्या के आरोपी घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

नवादा: सरेआम हत्या जैसी वारदात जिले में बदस्तूर जारी हैं. ताजा मामला सिरदला थानाक्षेत्र के राजन पंचायत स्थित डुमरी बिगहा गांव का है. यहां जमीनी विवाद के चलते एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

वारदात के बारे में बताया जा रहा है कि डुमरी निवासी भोला यादव और कपिल यादव में पहले से ही रास्ता और घर के जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसके कारण कुछ दिन पूर्व एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला बसंती देवी हुई मारपीट में घायल हो गई थी. इसके बाद इलाज के दौरान सदर अस्पताल नवादा में वृद्ध महिला ने दम तोड़ दिया था. वहीं रविवार देर रात सड़क किनारे भोला यादव के 22 वर्षीय पुत्र सीता यादव को तलवार से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई. आरोप है कि इस जमीनी विवाद के चलते ही ये हत्या की गई है.

22 वर्षीय युवक की हत्या

पहले से घात लगाए थे अपराधी
मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार को ही सीता यादव घर लौटा था. इसकी भनक लगने के बाद संध्या करीब आठ बजे नदी किनारे विपक्ष के लोगों ने बाहरी चार अपराधियों को बुला रखा था. अपराधियों की आहट लगते ही सड़क किनारे झोपड़ी में सो रहे युवक ने भागने का प्रयास किया, तभी आरोपियों ने तलवार से प्रहार कर दिया. इस प्रहार से उसकी मौत हो गई.

Kin of the deceased
मृतक के परिजन

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही सिरदला पुलिस गांव में कैंप भी कर रही है. थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि युवक के हत्या के मामले में शैलेन्द्र यादव, रेणु देवी, शोभा देवी, महेंद्र यादव, अनोज कुमार, चंद्रिका यादव, विनोद यादव, संजय यादव, जितेंद्र यादव, कपिल यादव, गोपाल यादव और चम्पा देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

Intro:
नवादा :जी हां ! नवादा में प्रशासन का भय
अपराधियों क़े जेहन से उठता जा रहा है , सरेआम हत्या जैसे जघन्य वारदात जिले में बदस्तूर जारी है । ताजा मामला सिरदला थानाक्षेत्र राजन पंचायत स्थित डुमरी बिगहा गांव की है जहां घर , जमीन और रास्ता के विवाद में रविवार की देर रात करीब ग्यारह बजे सड़क के किनारे भोला यादव के 22 वर्षीय पुत्र सीता यादव को तलवार से काट कर निर्मम हत्या कर आरोपी फरार हो गया है। Body:बताया जाता है कि भोला यादव और कपिल यादव में पूर्व से ही रास्ता एवं घर का जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जिसके कारण 25 दिन पूर्व एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला बसंती देवी लड़ाई झगड़ा के दौरान घायल हो गई थी। जिसके बाद इलाज के क्रम में सदर अस्पताल नवादा ने दम तोड़ दिया था। उस समय हत्या के मामले में भोला यादव समेत नौ लोगों क़ो नामजद अभियुक्त दूसरे पक्ष क़े कपिल यादव के द्वारा बनाया गया था। खून के बदले खून करने के फिराक में लगातार विपक्ष के लोग लगे रहे जिसकी जानकारी अभियुक्त होने के कारण थाना को नहीं दे रहे थे और सभी आरोपी गांव से फरार होकर अपने परिजनों के घर रह रहे थे। रविवार को सीता यादव घर लौटा था। जिसकी भनक लगने के बाद संध्या करीब आठ बजे नदी किनारे बाहरी चार लोगों को बुला रखा था। बताया जाता है कि घटना के पूर्व दो बम फोड़े और तीन फायरिंग किए जाने की बात भी सामने आया है। जिसके बाद गांव में दहशत कायम हो गया। भनक लगते हीं सड़क के किनारे झोपड़ी में सो रहे युवक ने बधार की ओर भागने का प्रयास किया तभी तलवार से प्रहार कर दिया। जिसके बाद वह खेत में गिर गया तो गर्दन पर तलवार और गड़ासा से प्रहार कर उसकी हत्या कर सभी आरोपी फरार हो गया। सूचना के बाद सिरदला पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि युवक के हत्या के मामले में शैलेन्द्र यादव, रेणु देवी, शोभा देवी, महेंद्र यादव, अनोज कुमार,चंद्रिका यादव, बिनोद यादव, संजय यादव, जितेंद्र यादव, कपिल यादव, गोपाल यादव और चम्पा देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घटना के बाद सिरदला पुलिस गांव में कैंप कर रही है। युवक की हत्या क़े बाद उनके कैंसर पीड़ित पिता, माता , पत्नी और एक नन्ही सी एक वर्ष की पुत्री के समक्ष दुखों का पहाड़ खड़ा हो गया है। जानकारीहो कि बसंती देवी की हत्या से पूर्व भी झगड़ा हुआ था। जिसके बाद दोनों पक्षों द्वारा सिरदला थाना में आवेदन दिया गया था। उस समय दोनों ने केश नहीं लड़ने का हवाला देकर गांव में ही पंचायती से मामला को सुलझाने की बात कहकर आपने दिए गए आवेदन विचार नहीं करने का आग्रह पुलिस से किए थे। जिसके बाद पुनः मारपीट की घटना हुआ और घायल बसंती देवी का अंततः इलाज के क्रम मौत होने के बाद बौखलाए परिजनों ने युवक हत्या दिया। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.