ETV Bharat / state

नालंदा में बच्चा चोरी के आरोप में युवक की जमकर पिटाई, पुलिस ने बचाई जान

author img

By

Published : Oct 20, 2022, 10:37 AM IST

नालंदा में बच्चा चोरी के आरोप में युवक की पिटाई (Youth beaten up for child theft in Nalanda) की गई है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ का विरोध झेलते हुए युवक को बचा लिया. पुलिस ने बच्चे की भी तलाश कर ली है.

भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप नें युवक को पीटा
भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप नें युवक को पीटा

नालंदा: नालंदा में बच्चा चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक की जमकर पिटाई (Mob Lynching in Nalanda) की है. घटना नालंदा के बिहार थाना क्षेत्र अम्बेर के सिरिसतल गली की है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर किसी तरह युवक को बचाया. युवक की पहचान अजीत यादव के रूप में हुई है. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घटना के बाद पुलिस बच्चे की तलाश कर ली गई.

ये भी पढे़ं- तीन वर्षीय बच्चे की चोरी, पिता ने सोशल मीडिया पर लगायी गुहार, ठेला चालक ने खोज निकाला

बच्चा चोरी के शक में हुई पिटाई: बच्चे के नानी के मुताबिक आईसक्रीम विक्रेता अजीत सुबह उनके घर उनके पति प्रमोद कुमार से मिलने आया था. पति के घर पर नहीं होने के बाद वह चला गया. इसी दौरान घर के बाहर खेल रहा उनका 5 वर्षीय नाती कल्लू लापता हो गया. बाद में स्थानीय लोगों से पता चला कि बच्चा अजीत के साथ जाता हुआ दिखा है. शाम में जब युवक दोबारा वहां पहुंचा तो मोहल्लेवासियों ने बच्चा चोर बताकर उसकी पिटाई कर (mob beat up man) दी.

युवक ने चोरी से किया इनकार: पीड़ित युवक ने बच्चा चोरी के आरोप से मना कर दिया. उन्होंने बताया कि बच्चा अपने नाना के पास पहुंचाने उसके साथ जा रहा था. जिसके बाद वो बच्चे को एतबारी बाजार में छोड़कर अपने काम पर चला गया. हालांकि बाद में पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है.

पुलिस ने बचाई युवक की जान : बच्चा चोरी के आरोप भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई की. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही 112 आपात सेवा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से बचाया. इस दौरान पुलिस को भीड़ के विरोध का सामना करना पड़ा. आपात कर्मियों के पहुंचने में देरी होने पर युवक मॉब लिचिंग का शिकार हो सकता था.

"बच्चा चोरी के संदेह में युवक की पिटाई की गई. बच्चे की चोरी नहीं हुई थी. उसकी तलाश कर ली गई है. स्थानिय लोगों को कानून हाथ में लेने से परहेज करना चाहिए. पुलिस मारपीट करने वालों की पहचान कर आगे की कार्रवाई करेगी"- डॉ. मो. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी

ये भी पढे़ं- सीतामढ़ी में बच्चा चोरी के शक में महिला की बेरहमी से पिटाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.