ETV Bharat / state

CM के गृह जिले में खुली नल जल योजना की पोल, पानी की समस्या को लेकर सड़कों पर उतरे ग्रामीण

author img

By

Published : Oct 12, 2021, 2:29 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सड़कों पर उतर कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में पानी के लिये प्रदर्शन
नालंदा में पानी के लिये प्रदर्शन

नालंदा: बिहार सरकार (Bihar Government) के द्वारा घर-घर पानी पहुंचाने के लिए नल जल योजना (Nal Jal Scheme) की शुरुआत की गयी थी. करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी इस योजना के सफलता पर सवाल खड़ा हो रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिला नालंदा (Nalanda) के बिहारशरीफ में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने सड़क पर उतर कर जमकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें:बोले रामप्रीत पासवान- 97% लोगों के घरों तक पहुंचा शुद्ध पेयजल, सिर्फ 3% हैं वंचित

वैसे तो बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिला हुआ है. स्मार्ट सिटी का दर्जा मिलने के बाद यहां कई योजनाओं को धरातल पर लाने की बात कही जा रही है, लेकिन वास्तविकता यह है कि अभी भी बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के कई इलाकों में पानी की घोर किल्लत है. मंगलवार को बिहारशरीफ के सोहसराय मोगलकुआं मस्जिद के पास सप्लाई पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की और प्रशासन और सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की.

लोगों ने बताया कि नगर निगम के पदाधिकारी से पानी की सप्लाई करने को लेकर कई बार सूचना देने के बावजूद पदाधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. जिसके बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने सोहसराय मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जाम कर दिया. घंटों जाम रहने के बावजूद भी मौके पर न तो कोई पुलिस पहुंची और न ही कोई बड़े पदाधिकारी.

जाम कर रहे स्थानीय लोगों ने बताया कि नवरात्र के वक्त हर घर में पूजा पाठ का माहौल होता है. सभी लोगों को सुबह-सुबह पानी की जरूरत होती है लेकिन पीएचईडी और नगर निगम के उदासीन रवैये के कारण बौलीपर वार्ड नम्बर 18 के कई इलाकों में पिछले 10 दिनों से पानी की घोर किल्लत देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें:ये है ईमानदारी वाली पानी टंकी... कुछ भी हो जाए.. टूटेगी नहीं... दम है तो बना कर दिखाओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.