ETV Bharat / state

नालंदा में RCP सिंह से मिले ग्रामीण, CHC निर्माणस्थल बदलने की मांग.. आत्मदाह की दी धमकी

author img

By

Published : Jul 25, 2022, 9:20 AM IST

ग्रामीणों ने  नालंदा में आरसीपी सिंह से मुलाकात की
ग्रामीणों ने नालंदा में आरसीपी सिंह से मुलाकात की

जहानाबाद जाने के दौरान नालंदा में समाज सेविका रामकली देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आरसीपी सिंह से मुलाकात की. इनकी मांग है कि परवलपुर मुख्यालय में सीएचसी (CHC at Parwalpur Headquarters) का निर्माण कराया जाए. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वह इस मामले को देखेंगे और अधिकारियों से बात करेंगे.

नालंदा: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (Former Union Minister RCP Singh) का नालंदा में जोरदार स्वागत किया गया. जहानाबाद जाने के क्रम में परवलपुर प्रखंड ग्रामीणों और जेडीयू कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े के साथ उनका अभिनंदन किया. इस मौके पर ग्रामीणों की ओर से सामुदायिक अस्पताल परवलपुर मुख्यालय में बनवाने के संबंध में पूर्व केंद्रीय मंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. जिस पर आरसीपी ने सरकार से बात करने का भरोसा दिलाया.

ये भी पढ़ें: RCP सिंह के सवाल पर गुस्से से तमतमाए ललन सिंह, सुनिये पत्रकारों से क्या कहा

परवलपुर मुख्यालय में सीएचसी बनाया जाए: ग्रामीणों ने कहा कि इस इलाके में 7 करोड़ की लागत से एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जाना है लेकिन इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मुख्यालय से सुदूर बेन एवं इस्लामपुर के बॉर्डर के पास सोनचरी गांव में बनाने के लिए जमीन का चयन किया गया है, जबकि ग्रामीणों का मांग है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण परवलपुर मुख्यालय (CHC at Parwalpur Headquarters) में बनाया जाए. इस मांग को लेकर ग्रामीणों के द्वारा 21 जुलाई को धरना प्रदर्शन भी किया था. जिसके बाद प्रशासन की तरफ से आश्वासन मिला था कि 5 दिनों के अंदर प्रखंड मुख्यालय के पास स्थल चयन कर उपलब्ध करा दिया जाएगा लेकिन अभी तक इस पर कोई भी ठोस पहल नहीं की गई है.

समाजसेवी ने दी आत्मदाह की चेतावनी: आंदोलनकारियों ने प्रशासन को अस्पताल बनाने के लिए 31 जुलाई तक जमीन उपलब्ध कराने की समय सीमा दी है. समाज सेविका रामकली देवी ने कहा कि 31 जुलाई तक जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई तो मेरे साथ-साथ 5 लोग परवलपुर प्रखंड मुख्यालय में आत्मदाह करेंगे. आत्मदाह करने वालो में रामकली देवी, रामानंद स्वामी, निर्मल सिंह, सोरेन कुमार उर्फ सोरेन मुखिया, मनीष कुमार, वाले सामिल हैं.

"30 बेड का सामुदायक अस्पताल सिर्फ एक गांव के लिए नहीं हो सकता. यह अस्पताल परवलपुर के नाम से आया है. जिसे परवलपुर में ही बनाना था लेकिन राजनीतिक के कारण दूसरी जगह बनाया जा रहा है. जहा रोगियों के आने जाने से लेकर रहने और खाने में काफी दिक्कत होगी. साथ ही परवलपुर में बनाने से प्रखंड के कोने-कोने से लोगों का आना-जाना आसान होगा और परवलपुर के अलावा दूसरे प्रखंड के भी लोगों को यहां इलाज कराना आसान होगा"- रामकली देवी, समाज सेविका

'नालंदा में मेरा जन्म, नीतीश का तो बख्तियारपुर में': आरसीपी सिंह रविवार को जहानाबाद में जेडीयू नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष चंदेश्वर बिंद के निधन के बाद उनके गांव बाला बिगहा पहुंचकर उनके निधन पर दुख जताया. इसी बीच जब मीडिया ने उनसे पूछा कि वो राजनीति में फिलहाल कहा हैं? तब जवाब में आरसीपी सिंह ने कहा कि वो अपने गांव नालंदा में रह रहे हैं. फिर मीडिया ने पूछा कि आपका और नीतीश का गांव तो नालंदा में ही है. इस पर आरसीपी ने कहा, 'मेरा जन्म नालंदा में ही हुआ है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तो बख्तियारपुर में हुआ है.'

चंदेश्वर बिंद को आरसीपी सिंह की श्रद्धांजलि: आरसीपी सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि 'जहानाबाद जाने के दौरान नालंदा जिले में विभिन्न जगहों पर अपने साथियों, समर्थकों से मिलकर काफी प्रसन्नता हुई और उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ.' दूसरे ट्वीट में कहा, 'आज जहानाबाद में रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम कसमा के टोला बाला बिगहा जाकर जदयू के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री चंदेश्वर बिंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके पुत्र श्री नंदकिशोर बिंद समेत समस्त शोकाकुल परिवारजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की. ॐ शान्ति शान्ति.'

पढ़ें- JDU को लेकर सवाल पर RCP का रिएक्शन, कहा- 'NO पॉलिटिकल Question'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.