ETV Bharat / state

नालंदाः सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, कई घायल

author img

By

Published : Jul 2, 2019, 7:51 AM IST

हादसे में शामिल सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हुआ.

सड़क हादसा

नालंदाः गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर गांव के पास एक ट्रक और ऑटो में जोरदार टक्कर हो गई. जिससे ऑटो पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, 7 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. जिसमें 5 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

शादी समारोह में जा रहे थे लोग
घटना के संबंध में गिरियक थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी लोग एक ऑटो पर सवार होकर सोहसराय बाजार से पकरीबरामा गांव शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. इसी दौरान रैतर गांव के पास तेज रफ्तार से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर ऑटो से टक्करा गई. जिससे ऑटो में सवार सभी 9 लोग बीच सड़क पर इधर-उधर बिखर गए और ऑटो के परखच्चे उड़ गए.

अस्पताल में घायल लोग बयान देते थानाध्यक्ष

चालक ट्रक छोड़कर फरार
घायलो में एक बच्चा है जो की होश में है. बाकी सभी लोग बेसुध पड़े हैं. पुलिस जल्द से जल्द परिवार वाले से संपर्क करने में जुटी है. ताकि आगे गंभीर मरीजों के रेफर किया जा सके. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस फिलहाल सभी घायलों के परिवारों से संपर्क कर रही है. मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जाते हैं.

Intro: गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर गॉव के पास ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया जिससे ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत हो गई जिसमे एक बच्चा भी शामिल है, और 7 लोग जख्मी हो गया ,जिसमे 05 की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।सभी घायलों को इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहाँ सभी का इलाज जारी है।Body:घटना के संबंध में गिरियक थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी लोग एक ही ऑटो पर सवार होकर सोहसराय बीच बाजार से पकरीबरामा गांव शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। इसी दौरान रैतर गांव के समीप सामने से आ रही तेज गति से आ रही ट्रक अनियंत्रित होकर टेंपो को ठोकर मार दी। जिससे ऑटो में सवार सभी 9 लोग बीच सड़क पर कागज के तिनके की तरह बिखर गए और ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घयलो में एक बच्चा है जो की होश में है बाकी सभी लोग बेसुध पड़े है।पुलिस जल्द से जल्द परिवार वाले से संपर्क करने में जुटी है।ताकि आगे गंभीर मरीजो के रेफर किया जा सके।

बाइट--गिरियक थानाध्यक्ष




राकेश कुमारसंवाददाता
नालंदाConclusion:घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है। पुलिस फिलहाल सभी घायलों के परिवारों से संपर्क कर रही है मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जाते हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.