ETV Bharat / state

'नीतीश कुमार ने शिक्षा को किया चौपट, नियोजित शिक्षकों की हालत मजदूरों से भी बदतर'

author img

By

Published : Oct 25, 2020, 11:03 PM IST

नालंदा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने शिक्षा को पूरी तरह से चौपट कर दिया है. नियोजित शिक्षकों का हाल मजदूर से भी बदतर हो गया है.

nalanda
तेजस्वी यादव

नालंदा: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को नालंदा जिले के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन उम्मीदवार राकेश रौशन के पक्ष में वोट मांगा.

शिक्षा व्यवस्था हुई चौपट
तेजस्वी यादव ने कहा कि इन 15 साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा को पूरी तरह से चौपट कर दिया. तभी तो आज नियोजित शिक्षकों का हाल मजदूर से भी बदतर हो गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के वक्त मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्ने मार्ग से बाहर नहीं निकलते थे. उस वक्त उन्हें कोरोना का डर था.

लेकिन चुनाव के वक्त मुख्यमंत्री को कोरोना का डर नहीं है. इसलिए घूमृ-घूम कर लोगों से वोट मांग रहे हैं.

युवाओं को 10 लाख नौकरी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस्लामपुर की धरती से हुंकार भरते हुए कहा कि भले ही नीतीश सरकार में आप लोग बेरोजगार हो गए हैं. लेकिन जैसे ही हमारी सरकार बनेगी, तो पहली कैबिनेट में ही हम बेरोजगार युवाओं को 10 लाख नौकरी देंगे.

फॉर्म के लिए नहीं लगेगा फीस
छात्र जब नौकरी के लिए फॉर्म अप्लाई करेंगे, तो उनका कोई भी फॉर्म भरने के वक्त फीस भी नहीं लगेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार बनी थी तो उस वक्त क्या जंगलराज था. जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार 15 सालों को जंगलराज बता कर लोगों को ठग रहे हैं, 18 महीने के शासनकाल में भी हम लोगों की सरकार ठीक-ठाक चल रही थी.

सीएम नीतीश कुमार ले रहे श्रेय
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज भी वही स्कूल से लोग पढ़कर मुकाम हासिल कर रहे हैं, जो लालू प्रसाद यादव के शासनकाल में बनाया गया था. जिसका श्रेय सीएम नीतीश कुमार ले रहे हैं. बहरहाल वोटरों को लुभाने के लिए पक्ष और विपक्ष के लोग लगातार एक से बढ़कर एक चुनावी तोहफा देने में जुट गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.