ETV Bharat / state

नालंदाः पारा मेडिकल कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा, बोले- नहीं हो रहा नामांकन

author img

By

Published : Sep 15, 2020, 2:17 PM IST

भागनबीघा थाना क्षेत्र इलाके के गौतम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, गौतम इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारा मेडिकल्स कॉलेज में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने जमकर हंगामा किया.

patna
patna

नालंदाः भागनबीघा थाना क्षेत्र इलाके के गौतम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, गौतम इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पारा मेडिकल्स कॉलेज में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज में उनका नामांकन नहीं हो रहा है. लिहाजा, उनका करियर अधर में लटका दिख रहा है.

छात्र-छत्राओं ने किया हंगामा
इस कॉलेज में नामांकन कराने आए छात्रों ने गौतम ग्रुप पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह से इन सभी छात्रों को नामांकन के नाम पर झूठा आश्वासन देकर घुमाया जा रहा है. 6 मई को 2019 में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने अपना नामांकन करवाया था. लॉकडाउन के बाद इन सभी नामांकित छात्र-छात्राओं को एडमिशन के पेमेंट करने के लिए बुलाया जाता है. लेकिन जब पेमेंट करने की बात आती है, तो कॉलेज प्रबंधन के तरफ सभी छात्र-छात्राओं को नामांकन रदद् करने की बात कही जाती है.

देखें पूरी रिपोर्ट

2019 में हुई थी जीएनएम की ट्रेनिंग
छात्रों ने बताया कि 2019 में जीएनएम का ट्रेनिंग किया गया था. एक साल लगातार पढ़ाई करने के बावजूद भी हमारा नामांकन रद्द कर दिया गया. अब नामांकन रद्द हो जाने से हमारा एक साल बर्बाद हो जाएगा. इसका जिम्मेदार कौन होगा. यहां के कर्मियों की ओर से एडमिशन के नाम पर मुंह मांगी कीमत भी मांगी जा रही है.

छात्र-छात्राओं ने दी उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
जब छात्र-छात्राओं की ओर से कॉलेज प्रबंधन से नामांकन रद्द होने के बारे में पूछा जाता है, तो कोई भी कॉलेज कर्मी बोलने से साफ मना कर देते हैं. यही कारण है कि छात्र- छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन के सामने हंगामा भी किया. अगर नामांकन नहीं हुआ तो छात्र-छात्राओं की ओर से उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.