ETV Bharat / state

नालंदाः छात्र आंदोलन को मिला महागठबंधन का साथ, लंबे समय से कर रहे हैं नियुक्ति पत्र की मांग

author img

By

Published : Nov 22, 2019, 4:55 PM IST

छात्र आंदोलन को मिला महागठबंधन का साथ

जिला कार्यपालिका सहायकों की मेघा सूची आए कई महिने हो चुके हैं. बावजूद इसके जिले के 323 कार्यपालक सहायक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया नहीं की जा रही है.

नालंदाः जिले में लंबे समय से कार्यपालक सहायक पदों पर नियुक्ति पत्र को लेकर छात्रों की ओर से आंदोलन किया जा रहा है. नियुक्ति को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत छात्रों को अब महागठबंधन का साथ मिला है. महागठबंधन की ओर से आगामी 25 नवंबर तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर कार्यपालक सहायकों के लिए आंदोलन की घोषणा की गई है.

मेघा सूची आने के बाद भी नहीं हुई नियुक्ति
बता दे कि जिला कार्यपालिका सहायकों की मेघा सूची आए कई महिने हो चुके है. बावजूद इसके जिले के 323 कार्यपालक सहायक पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया नहीं की जा रही है. छात्रों की ओर से नियुक्ति के लिए धरना-प्रदर्शन से लेकर आमरण अनशन तक किया गया है. लेकिन अब तक इन छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है.

यह भी पढ़े- पप्पू यादव बोले- हमारी सरकार बनी तो 4 महीने के अंदर कर देंगे टैक्स फ्री

छात्र आंदोलन को महागठबंधन का साथ
राजद नेता पप्पू यादव ने कहा की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्र 18 नवंबर को बिहार शरीफ अस्पताल चौराहे पर आंदोलन कर रहे थे. लेकिन प्रशासन की ओर से उन्हें देर रात जबरन हटा दिया गया. उन्होंने कहा की अब यह लड़ाई महागठबंधन की है. अगर 25 नवबंर तक 232 सभी कार्यपालक सहायकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया तो महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे.
Intro:नालंदा । कार्यपालक सहायक के पद पर नियुक्ति को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत छात्रों को महागठबंधन का साथ मिल गया है और आगामी 25 नवंबर तक नियुक्ति पत्र नहीं मिलने के बाद महागठबंधन के द्वारा कार्यपालक सहायकों के लिए आंदोलन की घोषणा की गई है। मालूम हो कि नालंदा जिला में लंबे समय से कार्यपालक सहायक के पद पर नियुक्ति को लेकर छात्रों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। परीक्षा के बावजूद भी जिले के 323 कार्यपालक सहायकों की नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया जिसके बाद नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं। चरणबद्ध किए जा रहे आंदोलन में धरना प्रदर्शन से लेकर आमरण अनशन तक किया गया है लेकिन अब तक इन लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा। कार्यपालक सहायक के पद पर नियुक्ति की मांग को लेकर महागठबंधन ने समर्थन का ऐलान किया है और इन के समर्थन में आंदोलन की भी बात कही है।


Body:महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि विगत 18 नवंबर को बिहार शरीफ के अस्पताल चौराहे पर नियुक्ति की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा था । सभी लोग आमरण अनशन पर बैठे थे लेकिन प्रशासन के द्वारा देर रात जबरन हटाने का काम किया गया और आंदोलन को समाप्त कराया गया । महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि आगामी 25 नवंबर तक सभी 323 कार्यपालक सहायकों को नियुक्ति पत्र नहीं दी जाती है तो महागठबंधन के नेता सड़क पर उतरेंगे शहर में चक्का जाम करेंगे धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
बाइट। पप्पू यादव, महासचिव, राजद


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.