ETV Bharat / state

Bihar Unlock -1:  नालंदा में ऑड-इवेन फाॅर्मूला पर खुलेंगी दुकानें, जानिए गाइडलाइन्स

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:09 PM IST

बिहार में कोरोना महामारी को रोकने के उद्देश्य से लगाया गया लॉकडाउन हटा लिया गया है. वहीं अनलॉक के दौरान नियमों का पालन कराने को लेकर जिलाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

अनलॉक
अनलॉक

नालंदा: बिहार सरकार ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए लाॅकडाउन (Lockdown) लगाया था. कोरोना संक्रमण के प्रसार में कमी आने के बाद अब अनलाॅक किया गया है. अनलॉक के बाद जिलास्तर पर जिलाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Unlock News: बिहार में Unlock-1 का JDU ने किया स्वागत, नाइट कर्फ्यू जारी

ऑड-इवेन फाॅर्मूला में खोलने का निर्देश
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कोविड संक्रमण के ममाले में नियंत्रित करने और दुकान प्रतिष्ठानों पर भीड़-भाड़ में कमी लाने के लिए दुकानों प्रतिष्ठानों को 9 जून से 15 जून तक ऑड-इवेन फाॅर्मूला में खोलने का निर्देश जारी किया है.

गाइडलाइन जारी.
गाइडलाइन जारी.

पहले की तरह खुलेंगी जरूरी दुकानें
जिलाधिकारी के माध्यम से जारी किये गए आदेश में जरूरी सभी दुकानें पूर्ववत प्रतिदिन खुलेंगी. वहीं कपड़े की दुकान, बर्तन की दुकान, जूता चप्पल की दुकान, खेलकूद सामाग्री की दुकान, ड्राई क्लीनर्स की दुकान, टेलर्स की दुकान, सैलून-पार्लर की दुकानों को ऑड-इवेन अंक यानी 9, 11, 13, 15 जून को प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है.

गाइडलाइन जारी.
गाइडलाइन जारी.

ये भी पढ़ें: Bihar Unlock News: बिहार 9 जून से अनलॉक, BJP ने किया फैसले का स्वागत

जानिए कौन सी दुकान कब खुलेंगी
इलेक्ट्रिकल गुड्स, पंखा, कूलर, मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटाॅप, यूपीएस और बैटरी, फर्नीचर, सोना चांदी की दुकान या अन्य सभी दुकान जो किसी सूची में नहीं हो, वे सभी 10, 12, 14 जून को प्रातः 6 बजे से शाम 5 बजे तक खोली जाएंगी.

गाइडलाइन जारी.
गाइडलाइन जारी.

कार्रवाई करने का निर्देश
बता दें कि जारी किये गये आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि दुकानों, प्रतिष्ठानों में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा. दुकान, प्रतिष्ठानों के काउंटर पर दुकानदार के माध्यम से कर्मियों और आगंतुकों के उपयोग के लिए सैनिटाइजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जायेगी. साथ ही आदेश का अनुपालन न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.