ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: नालंदा में गावर कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की चाकुओं से गोदकर हत्या

author img

By

Published : Mar 16, 2023, 2:35 PM IST

बिहार के नालंदा में गावर कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या (Gawar Company in Nalanda) का मामला सामने आया है. बदमाशओं ने चाकुओं से गोदकर बेरहमी से नाइट गार्ड की हत्या कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में गावर कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या
नालंदा में गावर कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की हत्या

नालंदा: बिहार के नालंदा के गिरियक थाना क्षेत्र घोराही गांव के पास बीती रात गावर कंपनी में कार्यरत नाइट गार्ड की ड्यूटी के दौरान चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन द्वारा नाजुक हालात में सुरक्षा गार्ड को पावापुरी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 45 वर्षीय सनोज कुमार के रूप में की गई है. वहीं घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जामकर खूब हंगामा किया.

पढ़ें-Nalanda Crime News: नालंदा में JDU नेता की हत्या, घर से बुलाकर किया गोलियों से छलनी

शरीर पर जख्म के कई निशान: राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार घटना स्थल गुस्साए ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. मृतक युवक के शरीर पर जख्म के कई गहरे निशान हैं. मृतक के पुत्र ऋषिकेश कुमार ने बताया कि उनके पिता की हत्या कंपनी की लापरवाही के कारण हुई है. जहां उनकी ड्यूटी थी वहां रात्रि में एकमात्र सुरक्षा गार्ड के रूप में वह तैनात थे. कंपनी के सामानों के सुरक्षा कर रहे थे. संभवत हत्या करने वाले चोरी की नियत से आए हुए होंगे एवं प्रतिरोध करने पर उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. साथ उसने कहा कि हत्या देर रात हुई और अस्पताल सुबह ले जाया गया. रात में कंपनी वालों ने उन लोगों को कोई सुचना तक नहीं दी.

"मेरे पिता की हत्या कंपनी की लापरवाही के कारण हुई है. जहां उनकी ड्यूटी थी वहां रात्रि में एकमात्र सुरक्षा गार्ड के रूप में वह तैनात थे. कंपनी के सामानों के सुरक्षा कर रहे थे. संभवत हत्या करने वाले चोरी की नियत से आए हुए होंगे एवं प्रतिरोध करने पर उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या देर रात हुई और अस्पताल सुबह ले जाया गया. रात में कंपनी वालों ने उन लोगों को कोई सुचना तक नहीं दी."-ऋषिकेश कुमार, मृतक का पुत्र

ग्रामीणों ने दी परिजन को सूचना: सुबह आसपास के ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से परिजनों को सूचना दी कि सनोज कुमार की हत्या हो चुकी है. परिजनों ने कंपनी से दस लाख मुआवजे की मांग की है. परिजनों ने कंपनी वालों पर आरोप लगाया कि रात्रि में उसे अकेले ड्यूटी पर रखा जाता था क्योंकि वहां चोरी की घटना पहले भी हुई थी. आज इसके विरोध किए जाने पर उनकी हत्या कर दी गई. फिल्हाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ भेजने की तैयारी कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.