ETV Bharat / state

नालंदा: 7 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी, मैदान में 144 प्रत्याशी

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 2:17 PM IST

जिले में विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर कांटे की टक्कर देखी जा रही है. वहीं आज दूसरे चरण के चुनाव में बूथों पर सुबह से भीड़ देखी जा रही है. इस वर्ष कोविड के दौरान कुल 3168 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

second phase of election 2020 today
दूसरे चरण का मतदान आज

नालंदा: जिले में लोकतंत्र के इस महापर्व पर विधानसभा चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो चुकी है. मतदान को लेकर सभी सातों विधानसभा सीटों पर भारी संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है.

कांटे की टक्कर
नालंदा विधानसभा सीट पर बिहार सरकार के मंत्री सरवन कुमार और महागठबंधन उम्मीदवार गुर्जर पटेल के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है. मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक डाले जाएंगे. नालंदा के सभी विधानसभा सीटों पर पहली बार 20357 मतदाता मतदान करेंगे.

चुनावी मैदान में 144 प्रत्याशी
कुल मतदाताओं की संख्या 21 लाख 72 हजार 347 हैं. इसमें से 11लाख 47 हजार 361 पुरुष मतदाता, 10 लाख 24 हजार 912 महिला मतदाता और थर्ड जेंडर वोटर की संख्या 74 है. इसके साथ ही इस वर्ष मैदान में कुल 144 प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. इसमें 129 पुरुष और 15 महिलाएं शामिल है.

22 महिला मतदान केंद्र
जिले में बूथों की संख्या 3186 है. इसमें से 22 महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके साथ ही 249 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 249 जोनल दंडाधिकारी सीआरपीएफ कंपनी को लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.