ETV Bharat / state

नालंदा में जमकर बवाल.. लोगों ने बीच रोड पर पुलिस की गाड़ियों को पलटा

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:30 PM IST

नालंदा में सड़क हादसा के बाद जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने अपना गुस्सा पुलिस वालों पर भी उतारा. काफी देर बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

road accident
road accident

नालंदा : बिहार के नालंदा में जमकर बवाल (Ruckus in Nalanda) हुआ है. दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके में सड़क हादसे (Road Accident In Nalanda) के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश सातवें आसमान पर चढ़ गया. ग्रामीणों ने दो पुलिस जीप को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. इलाके में काफी देर तक तनाव व्याप्त रहा.

ये भी पढ़ें - 12वीं की परीक्षा में फेल होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका छात्र, फांसी लगाकर दी जान

सब्बैत गांव में पसरा मातम : घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बस ने दो बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिसमें एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. मृतकों की शिनाख्त शाहबाज आलम और मोहम्मद इरफान के रूप में हुई है. दोनों सब्बैत गांव के रहने वाले थे. बताया जाता है कि सब्बैत गांव में मोहम्मद शमशाद के बहन की आज बारात आनी है जिसको लेकर दोनों युवक बिहार शरीफ से सामान लेकर गांव जा रहे थे. इसी दौरान निर्माणाधीन टोल टैक्स के पास अनियंत्रित बस ने मोटरसाइकिल सवार को कुचल दिया. जिससे दोनों की मौत हो गई.

नालंदा में लोगों ने पुलिस जीप को बनाया निशाना : घटना की जानकारी मिलते ही दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के निर्माणधीन टोल टैक्स के पास आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने गई पुलिस के (112) वाहन को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की वस्तु स्थिति को देखते हुए फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. अब तक नालंदा जिले में 112 वाहन की 3 पुलिस जीप क्षतिग्रस्त हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.