ETV Bharat / state

नालंदा: JDU नेता के भाई के घर दिनदहाड़े लाखों की डकैती

author img

By

Published : Apr 19, 2019, 2:26 PM IST

ये डकैती शिक्षक के घर में सुबह 9 बजे हुई. डकैत पुलिस का बहाना बनाकर घर में छिपने की बात करके घर के अंदर आए.

घर में जांच करती पुलिस

नालंदा: दिन के उजाले में पॉश इलाका पटेल नगर सोहसराय थाना से कुछ ही दूरी पर जदयू नेता के भाई के घर में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया. डकैत पांच की संख्या में थे जिन्होंने सुबह 9 बजे घर पर धावा बोला और 4 लाख रुपये उड़ा ले गए.

इस दौरान डकैतों ने घर में मौजूद पत्नी और बेटे को मुंह में टेप लगाकर कमरे के अंदर बंद कर दिया. इस संबंध में पीड़िता पिंकी देवी ने बताया कि उनके पति अस्थावां में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं. वह रोजाना की तरह पढ़ाने के लिए स्कूल चले गए. उनके जाने के तुरंत बाद ही 5 की संख्या में नकाबपोश डकैतों ने सीढ़ियों के सहारे घर के अंदर प्रवेश किया.

घर में जांच करती पुलिस और बयान देती पीड़िता

मारने की दी धमकी
डकैत पुलिस का बहाना बनाकर घर में छिपने की बात करने लगे. घर में आने के बाद शिक्षक की पत्नी और पुत्र को एक कमरे में बंद कर मुंह पर टेप मार दिया. फिर आराम से डकैती की घटना को अंजाम देकर चलते बने. शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

हो रही मामले की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज थानाध्यक्ष समेत मौके पर पहुंचे. पुलिस फिलहाल आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है. हालांकि पुलिस के हाथ अभी कुछ भी अहम सुराग हाथ नहीं लगा है.

Intro:दिन के उजाले में आज सुबह 9 बजे पॉश इलाके पटेलनगर सोहसराय थाना से कुछ ही दूरी पर पांच डकैतों ने मिलकर जदयू नेता के भाई के घर में करीब चार लाख की डैकती की घटना को अंजाम दिया। घर मे मौजूद पत्नी और बेटे को मुह में टेप बांधकर कमरे के अंदर बंद कर बंधक बना कर के घटना को अंजाम दिया जाया है।Body:जिले के चोरों और डैकतो का मनोवल इतना ज्यादा बढ़ा हुआ है कि सोहसराय थाना से महज 150 मीटर की दूरी पर 9:00 बजे दिन में जदयू प्रदेश सचिव के भाई के घर चार लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में गृहिणी पिंकी देवी ने बताया कि उनके पति अस्थावां में शिक्षक के पद पर पदस्थापित हैं वह रोजाना की तरह पढ़ाने के लिए स्कूल चले गए उनके जाने के तुरंत बाद ही 5 की संख्या में नकाबपोश डकैत सीढियो के सहारे घर के अंदर प्रवेश किया और पुलिस का पीछा करने के बहाने घर मे छिपने का बहाना बनाकर घर मे घुस गया और गृहिणी व पुत्र को एक कमरे में बंद कर मुँह पर टेप मार दिया और आराम से डकैती की घटना को अंजाम दिया शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी को अंजाम दिया। डकैती की घटना को अंजाम देने के बाद डकैत आराम से वहां से भाग निकले। महिला के शोर मचाने पर आस पास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक इमरान परवेज थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। हालांकि पुलिस के हाथ अभी कुछ भी अहम सुराग नहीं लगा है।


बाइट--पिंकी देवी पीड़ित
बाइट--इमरान परवेज़ डीएसपी सदरConclusion:वही घटना के संबंध में डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि इस घटना में किसी टेंपो चालक के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है जो अक्सर इस घर के अंदर आता जाता रहता था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.