ETV Bharat / state

नालंदाः कारोबारी के घर में घुसकर हथियार के दम पर 10 लाख की डकैती

author img

By

Published : Oct 25, 2019, 2:02 PM IST

घटना की सूचना मिलते ही बिहार थाना प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. वहीं पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.

10 लाख की लुट

नालंदाः जिले में एक ओर जहां सभी सुरक्षाकर्मी पिछले तीन दिनों से विश्वशांति स्तूप की 50 वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों में लगे हुए थे. वहीं दूसरी तरफ बिहारशरीफ के बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय में बीती रात हथियार से लैस डकैतों ने एक व्यवसायी के घर में घुसकर 10 लाख की डकैती कर फरार हो गए.

व्यवसायी के घर से हुई 10 लाख की लूट
वहीं घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसाई सौरभ किशोर ने बताया कि रात में वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था. तभी पहले से ही घर के दरवाजे के पास डकैत बैठे हुए थे. जैसे ही व्यवसाई घर के अंदर प्रवेश किया, तो उसके पीछे-पीछे 10 की संख्या में डकैत भी घर के अंदर घुस गए. सभी डकैत नकाबपोश थे. डकैतों ने बंदूक की नोक पर महंगी ज्वेलरी, बर्तन, नकद समेत दस लाख की संपत्ति लूट ली.

डकैतों ने व्यवसायी के घर से की 10 लाख की लुट

जांच में जुटी पुलिस
वहीं डकैती के दौरान जिसने भी इस घटना का विरोध किया. उसके साथ डकैतों ने मारपीट की. वहीं सबसे बड़ी बात यह रही कि यह घटना थाना से महज कुछ ही दूरी पर हुई, लेकिन इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी. घटना की सूचना मिलते ही बिहार थाना प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Intro:एक और जहाँ जिले सभी सुरक्षाकर्मी पिछले तीन दिनों से विश्वशांति स्तूप के 50 वे वर्षगांठ पर राष्ट्रपति के आगवन की तैयारियों में लगे हुए थे इधर बिहारशरीफ के बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय में बीते रात हथियार से लैस डकैतों ने अपने साहस का परिचय और पुलिस की कार्यशैली को धत्ता साबित करते हुए घर के अंदर घुसकर व्यवसाय के घर से 10 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दियाBody: घटना के संबंध में पीड़ित व्यवसाई सौरभ किशोर ने बताया कि रात में वह रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर लौट रहा था। तभी पूर्व से घर के दरवाजे के पास डकैत खाकर बैठे हुए थे जैसे ही व्यवसाई घर के अंदर प्रवेश किया तो उसके पीछे पीछे 10 की संख्या में डकैत भी घर के अंदर जबरन प्रवेश कर गए।सभी डकैत नकाबपोश पहने हुए था। डकैतों ने बंदूक की नोक पर करीब 1 घंटे तक उत्पात मचाते हुए महंगे ज्वेलरी, बर्तन, नगद समेत दस लाख की संपत्ति लूट ली।

बाइट--पीड़ित व्यवसायी
बाइट--नीलम रानी रिस्तेदार
Conclusion:वही डकैती के दौरान जिसने भी इस घटना का विरोध किया उसके साथ डकैतों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया।इतना ही नही डकैतों ने व्यवसायी के साथ मारपीट करते हुए दांत तोड़ दिए। सबसे बड़ी बात यह है कि यह घटना थाना से महज कुछ ही दूरी पर चलता रहा लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लगी।घटना की सूचना मिलते ही बिहार थाना प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर परिजनों से पूछ ताछ कर रहे हैं।और मामले की जांच करने में जुट गए हैं।


राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.