ETV Bharat / state

नालंदा: RJD प्रखंड अध्यक्ष के परिवार के मामले ने पकड़ा तूल, बोले शक्ति यादव- पार्टी की छवि धूमिल करने की कोशिश नाकाम

author img

By

Published : Mar 4, 2022, 11:07 PM IST

नालंदा में आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष के परिवार को डीजल चोरी करने का आरोप लगाकर जेल भेजने का मामला अब गरमा गया है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि एमएलसी चुनाव के लिए पार्टी की छवि को धूमिल करने की कोशिश नाकाम होगी. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में राजद का प्रेस कॉन्फ्रेंस
नालंदा में राजद का प्रेस कॉन्फ्रेंस

नालंदा: बिहार के नालंदा में आरजेडी के बिहार शरीफ के प्रखंड अध्यक्ष के परिजन पर दीपनगर थाना में डीजल चोरी करने का झूठा आरोप लगाकर जेल भेजने का मामला तूल पकड़ लिया है, इस मामले की गूंज अब राजनीतिक गलियारों में भी गूंजने लगी है. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल पार्टी कार्यालय, बड़ी पहाड़ी में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बताया कि झुठा मुकदमा किया गया है.

ये भी पढ़ें-नालंदा: राजद विधायक ने चर्चित दीपक हत्याकांड के परिजनों से की मुलाकात

आरजेडी ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस: प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि राज्य के मंत्री और पूर्व एमएलसी के इशारे पर राजद प्रखंड अध्यक्ष के परिजनों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकर्ताओं के मनोबल को तोड़ने के लिए यह झूठा एफआईआर करवाया गया है. राष्ट्रीय जनता दल इस घटना की पूरी तरह से भर्त्सना करती है.

पुलिस से संज्ञान लेने की मांग: राजद प्रवक्ता ने कहा कि अधिकारी कानून का रखवाला होता है. अगर अधिकारी ही कानून को तोड़ने लगे तो कानून पर सवाल जरूर खड़ा हो जाएगा. जिले के अंदर जिन थानों ने अधीनता स्वीकार करके सत्ता के इशारों पर बदले की कार्रवाई करने का काम करते हैं. ऐसे लोगों के ऊपर नालंदा पुलिस कप्तान को संज्ञान लेना चाहिए.

आरजेडी ने बताया बनावटी मामला: राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि इस मामले में सूक्ष्म अन्वेषण को अंतिम रूप भी देनी चाहिए, क्योंकि उन्हें पूरी तरह से आशंका है कि एफआईआर में जो गवाह के नाम हैं उनके पता और गांव के नाम को गायब कर दिया गया है. जो कहीं ना कहीं मामले के ऊपर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है. मामला पूरी तरह से बनावटी प्रतीत होता है.

ये भी पढ़ें-सभी सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी MLC चुनाव, जल्द होगी उम्मीदवारों की घोषणा: कांग्रेस

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.