ETV Bharat / state

नालंदा: पुलिस ने 250 लीटर अर्धनिर्मित शराब किया बरामद, डॉग स्क्वॉड की ली मदद

author img

By

Published : Sep 11, 2020, 6:00 PM IST

नालंदा में शराब की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं, पुलिस और उत्पाद विभाग की ओर से लगातार इन तस्करों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने 250 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद किया.

Semi-liquor recovered
शराब बरामद

नालंदा(अस्थावां): बिहार में पूर्ण रुप से शराबबंदी कानून लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब तस्करी का मामला सामने आता रहता है. वहीं, पुलिस की ओर से इसे रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के बिंद पुलिस ने डाग स्क्वाॉयड के सहारे थाना क्षेत्र के बिंद, जखौर, सदरपुर और खानपुर गांव के कई स्थानों पर छापेमारी की. जहां जमीन में दवाकर रखे गए करीब 250 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद किया गया.

भारी मात्रा में शराब बरामद
थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि जखौर के जीराइन नदी किनारे झाड़ियों और कई जगहों पर शराब छुपाकर रखे गई थी. बरामद अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इन गावों में बड़े पैमाने पर शराब का निर्माण और बिक्री किया जा रहा है. सूचना के आधार पर डाग के सहारे छापेमारी की गई. पुलिस आने की भनक लगते ही कारोबारी भाग खड़ा हुए. कारोबारी को चिन्हित कर का्ररवाई की जाएगी. वहीं, डॉग का सहारा लिए जाने से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा है.

बड़े पैमाने पर चल रहा शराब का कारोबार
थानाध्यक्ष ने कहा कि शराब कारोबारियों के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगी. स्थानीय लोगों की माने तो इन दिनों बिंद बाजार, लालूविगहा, अल्लीपुर, जक्की, छत्तरपुर, मदनचक, जखौर, सदरपुर और खानपुर समेत एक दर्जन से अधिक गांवों में बड़े पैमाने पर शराब का कारोबार चल रहा है. शाम होती ही इन इलाकों में शराबियों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है. काफी देर तक शराब का दौर चलता रहता है. इस दौरान महिलाओं को घरो से निकलने में भी काफी परेशानी होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.