ETV Bharat / state

नालंदा में अक्टूबर महीने में हुई डकैती का हुआ खुलासा, लूट की राशि के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 2, 2019, 7:42 PM IST

मामले पर टाउन डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि मंटू केवट ने पहले सौरभ किशोर के घर रेकी की. उसके बाद दूसरे जिले से अपराधियों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस को मिली सफलता
पुलिस को मिली सफलता

नालंदा: जिले के नईसराय मोहल्ला में अक्टूबर महीने में हुई लाखों के डकैती मामले में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने मामले में संलिप्त 4 अपराधियों को लूट की राशि और 5 मोबाइल फोन के साथ दबोचा है. पुलिस की टीम काफी लंबे समय से इनकी तलाश में जुटी हुई थी. अपराधियों ने बताया कि विधायक बनने के लिए डकैती की गई.

बता दें कि बीते 24 अक्टूबर को नईसराय मोहल्ला निवासी सौरभ किशोर के घर में दिनदहाड़े डकैती हुई थी. जहां डकैतों ने लाखों कैश समेत गहनों पर हाथ साफ किया था. डकैतों की धर-पकड़ के बाद पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों ने विधायक बनने की चाहत में बड़ी डकैती को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी.

पूर्व वार्ड पार्षद की निशानदेही पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने इस मामले में मोहल्ले के पूर्व वार्ड पार्षद मंटू केवट को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद पूरे कांड का खुलासा हो गया. पुलिस ने उसी की निशानदेही पर लूटी गई राशि और 5 मोबाइल फोन भी बरामद किए. साथ ही 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया.

डीएसपी इमरान परवेज ने दी जानकारी

डीएसपी ने दी जानकारी
मामले पर टाउन डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि मंटू केवट ने पहले सौरभ किशोर के घर रेकी की. उसके बाद दूसरे जिले से अपराधियों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि अपराध का कारण पूछने पर अपराधियों ने बताया कि विधानसभा का चुनाव लड़ने और विधायक बनने के लिए पैसे इकट्ठा करने का काम किया जा रहा था. हालांकि, डीएसपी ने चुनाव के लिए पैसे इकट्ठा करने वाले के नाम का खुलासा नहीं किया.

Intro:किसी की चाहत होती है कि वह अपने जीवन में पढ़ लिखकर डॉक्टर या बड़ा अधिकारी बने लेकिन नालंदा जिले में कुछ सरफिरे ऐसे भी है जो जो विधायक बनने की चाहत में डकैती की घटना को अंजाम दिया है। यह बात सुनने में अटपटा सा लगता है लेकिन यह बात बिल्कुल सत्य है।
Body:गौरतलब है कि पिछले 24 अक्टूबर को नईसराय मोहला स्थित सौरभ किशोर के घर में दिनदहाड़े भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद बिहार थाना पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान के दौरान उन्होंने मुहल्ले के ही पूर्व वार्ड पार्षद मंटू केवट को गिरफ्तार किया। इसी गिरफ्तारी के बाद इस पूरे कांड का उद्भेदन हो गया और इसके निशानदेही पर लूटी गई राशि और 5 मोबाइल फोन को बरामद करते हुए इस घटना में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। टाउन डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि मंटू केवट द्वारा ही पहले रेकी की गई। उसके बाद दूसरे जिले से अपराधियों को बुलाकर इस घटना को अंजाम दिया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे विधानसभा का चुनाव लड़ना और विधायक बनना था और उसी के लिए पैसे इकट्ठा करने का काम किया जा रहा था।

बाइट--इमरान परवेज सदर डीएसपीConclusion:इस मामले में डीसपी इमरान परवेज ने विधानसभा चुनाव के लिए पैसे इकट्ठा करने वाले का नाम का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि अभी इस कांड में और भी अनुसंधान बाकी है जिसके कारण वह नाम का खुलासा अभी नहीं कर सकते हैं फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.