ETV Bharat / state

नांलदा: बच्चों के विवाद में दो गुटों में हुई मारपीट में एक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 3:27 PM IST

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले के जांच में जुट गई है.

मारपीट में हुई एक की मौत

नांलदा: जिले के रतनपुरा गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में दो गुट आपस में भिड़ गए. जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 3 गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

दो गुटों के बीच हुई मारपीट

10 लोगों ने किया हमला
बताया जा रहा है कि देर शाम सिकंदर गोप और सतेंद्र गोप के बच्चों के बीच विवाद हो गया था. जिसमें दोनों के बीच जमकर मारपीट भी हुई. हालांकि, इस विवाद को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर सुलझा दिया था. लेकिन शुक्रवार की सुबह एक बार फिर उसी विवाद को लेकर सत्येंद्र गोप, प्रमोद गोप समेत 10 लोगों ने मिलकर सिकंदर गोप के उपर लाठी-डंडों, ईट-पत्थरों से हमला कर दिया. जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

nalanda
जांच में जुटी पुलिस

आपसी रंजिश के चलते लड़ाई
मृतक के परिजन ने बताया कि सिकंदर गोप के बचाव में आए उसके पुत्र और मां पर भी सत्येंद्र गोप ने हमला कर दिया. जिसके चलते दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. पुत्र राज गौरव को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया और मां दानों देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. साथ ही मामले के जांच में जुट गई है. पुलिस का मानना है कि इस घटना के पीछे कहीं ना कहीं आपसी रंजिश का मामला है.

Intro:नूरसराय थाना क्षेत्र इलाक़े के रतनपुरा गांव में बच्चों के बीच लेकर हुए विवाद में दो गुट आपस में भिड़ गए। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए।Body: घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि देर शाम सिकंदर गोप और सतेंद्र गोप के बीच बच्चों के बीच लेकर हुए विवाद हुआ था जिसमें दोनों के बीच मारपीट हुई थी, हालांकि इस विवाद को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा सुलझा लिया गया था, लेकिन एक बार फिर आज सुबह उसी पूर्व के विवाद को लेकर सत्येंद्र गोप, प्रमोद गोप समेत को 10 लोगों ने मिलकर सिकंदर गोप के ऊपर लाठी-डंडों और ईंट पत्थरों से हमला कर दिया और उसे पीट-पीटकर वहीं मौत के घाट उतार दिया। बीच बचाव में आए पुत्र राज गौरव और मां दानों देवी को पर भी हमला कर घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में पुत्र राज गौरव को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है जबकि माँ दानों देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जिसकी हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है घटना के पीछे कहीं ना कहीं आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है।

बाइट--मंजीत कुमार मिर्तक का भतीजा।Conclusion:फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है और सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।


राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.