ETV Bharat / state

नालंदा में शर्मसार हुई मां की ममता, नदी में फेंका मिला नवजात का शव

author img

By

Published : Nov 4, 2022, 2:02 PM IST

ममता की मूरत कही जाने वाली मां का एक बार फिर बेरहम चेहरा सामने आया है. नालंदा में एक मां ने अपने बच्चे को जन्म देकर नदी में फेंक दिया, बाद मेंं कूड़ा बीनने वालों की इस पर नजर पड़ी. पढ़ें पूरी खबर...

तालाब में फेंका मिला नवजात का शव
तालाब में फेंका मिला नवजात का शव

नालंदा: बिहार के नालंदा के दीपनगर थाना क्षेत्र (Deepnagar police station) के बिहारशरीफ परबलपुर मुख्य मार्ग स्थित देवीसराय पंचाने नदी में एक नवजात बच्चे का शव (Newborn dead body found in river in Nalanda) मिला, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक कूड़ा बीनने वाला जब नदी के किनारे कूड़ा बीन रहा था, उसी दौरान नदी की तलहटी में उसे नवजात शिशु का शव दिखाई दिया.

ये भी पढे़ंः वैशाली के VIP रोड पर नवजात बच्चे का शव कचरे में मिला, भ्रूण हत्या का मामला

लोगों ने दी पुलिस को सूचनाः नवजात बच्चे का शव नदी में फेंक देने की बात जैसे ही आस-पास के लोगों को पता चली, मौके पर ग्रामीण और राहगीरों की भीड़ उसे देखने के लिए उमड़ पड़ी. जिसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लोगों की माने तो देवीसराय में कई क्लीनिक अवैध रूप से चल रहे हैं. जहां प्रेमी जोड़े अक्सर आकर गर्भपात कराते हैं. इस बीच लोग बच्चे की मां को कोसते नजर आए, जिसने इस मासूम को बेरहमी से तालाब में फेंक दिया.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस संबंध में दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि नवजात बच्चे का शव नदी में मिलने की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. इसके बाद शव को नदी से बाहर निकाल सुरक्षित तरीके से दफन करा दिया गया और मामले की जांच की जा रही है.

"नवजात बच्चे का शव नदी में मिलने की सूचना मिली थी. शव को नदी से बाहर निकाल सुरक्षित तरीके से दफना दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है कि आखिर क्यों और कब बच्चे को नदी में फेंका गया"-सुनील कुमार जायसवाल,थाना अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.