ETV Bharat / state

नालंदा : ताड़ी पीने के विवाद में वृद्ध दुकानदार की पीट-पीटकर हत्या

author img

By

Published : Jun 12, 2019, 10:42 AM IST

मृतक किशोरी चौधरी रोजाना की तरह ताड़ी बेच रहा था. इसी दौरान रवि महतो अपने गुर्गों के साथ दुकान पर पहुंचा और उसने ताड़ी उतारने के दौरान हुए विवाद को लेकर मार-पीट करने लगा. उसने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दिया.

वृद्ध की पिट-पिट कर हत्या

नालंदा: जिले में अपराधियों का तांडव काफी बढ़ गया है. जिले में हर छोटी बातों को लेकर गोलीबारी, हत्या, छिनतई और लूट जैसी घटना आम बात हो गई है. ताजा मामला वेन थाना क्षेत्र के छोटी आट के पास की है. ताड़ी बेचने और पीने के विवाद में अपराधियों ने वृद्ध किशोर चौधरी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना के दौरान मृतक का पुत्र वहीं मौजूद था मगर वह अपराधियों के पिस्टल के भय से कुछ नहीं किया.

ताड़ी विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या

गौरतलब है कि किशोरी चौधरी रोजाना की तरह छोटी आट चिमनी भट्टा के समीप ताड़ी बेच रहा था. इसी दौरान रवि महतो अपने गुर्गों के साथ दुकान पर पहुंचा और ताड़ी उतारने के दौरान हुए विवाद को लेकर मार-पीट करने लगा. उसने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के बाद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए 2 राउंड फायरिंग भी की.

पुलिस कर रही कार्रवाई

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल रवि महतो को गिरफ्तार कर लिया है. उसके निशानदेही पर बाकी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Intro:जिले में अपराधियों के सामने वाकई में पुलिस ने घुटने टेक दिया ,तभी तो नालंदा जिले में अपराधी मस्त और पस्त दिखाई दे रही है। इस जिले में फिलहाल हर छोटी बातों को लेकर गोलीबारी हत्या छिनतई, लूट,जैसी घटना आम बात हो गई है। ताजा मामला भी बेन थाना क्षेत्र इलाके के छोटी आट की है। जहां ताडी बेचने व पीने के विवाद को लेकर 25 की संख्या में हमलावरों ने अधेड़ किशोरी चौधरी की पीट-पीटकर अधमरा कर उसे मौत के घाट उतार दिया।Body:गौरतलब है कि किशोरी चौधरी रोजाना की तरह छोटी आट चिमनी भट्टा के समीप ताड़ी बेच रहा था। इसी दौरान किशोरी चौधरी का पुत्र जुगेश्वर चौधरी घटना के वक़्त मौजूद था लेकिन वह पिस्टल के भय से कुछ नही कर सका। ताड़ी उतारने के दौरान ही रवि महतो अपने गुर्गों के साथ आकर किशोरी चौधरी से ताड़ी पीने को लेकर कहासुनी हुई। उसके थोड़ी देर के बाद ही रवि महतो ने अपने गुर्गो के साथ मिलकर किशोरी चौधरी की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान रवि महतो ने दहशत फैलाने के उद्देश्य 2 राउंड फायरिंग भी की। गलीमत यह रही कि उसका पुत्र ताड़ के पेड़ पर चढ़कर छिपकर सारे नजारा को देखता रहा नही तो उसकी भी पिटाई कर हत्या कर देता।

बाइट--दयमंती देवी पुत्री मृतका
बाइट--जुगेश्वर चौधरी पुत्रConclusion:फिलहाल इस मामले में शामिल रवि महतो को गिरफ्तार कर लिया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हालांकि मीडिया के सामने पुलिस ने कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.