ETV Bharat / state

4 महीने से लापता है नाबालिग बेटी, गुहार लगाने एसपी के पास पहुंची मां, कहा- थाने में दी जाती है गाली

author img

By

Published : Mar 3, 2022, 1:22 PM IST

20 अक्टूबर 2021 को एक नाबालिग लड़की के लापता होने का मामला परिजन द्वारा थाने में दर्ज कराया गया. लेकिन 4 महीने बाद भी पुलिस उसे तालाश नहीं कर सकी. उल्टे परिजन के ही थाने में धमकाया जाता है. पढ़ें क्या है पूरा मामला...

गुहार लगाने एसपी के पास पहुंची मां
गुहार लगाने एसपी के पास पहुंची मां

नालंदाः सीएम नीतीश के नालंदा में सुशासन की दुहाई देने वाली खाकी वर्दी पर एक बार फिर सवाल उठने लगा है. यहां 4 महीने (Minor Girl Missing From Four Months In Nalanda) से एक मां अपनी नाबालिग बेटी की तलाश में दर-दर भटक रही है. लेकिन पुलिस के सुस्त रवैये के कारण अब तक लड़की का कोई पता नहीं चल पाया. अब थक हार के मां (Minor Girl Mother Upset) ने अपनी बेटी की बरामदगी के लिए एसपी के पास गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ेंः थाना के पास से लापता बच्ची का कोई पता नहीं, 4 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

दरअसल, 20 अक्टूबर 2021 को लड़की के परिजन द्वारा राजगीर थाने में केस दर्ज कराने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित मां ने थाने में बताया था कि रिश्तेदारों ने ही उसकी बेटी का अपहरण कर लिया है. पहली बार अपहरण करने के बाद यौन शोषण किया और दो दिन बाद बेटी को वापस कर दिया, फिर 12 दिन बाद घर से जबरन बेटी को उठा ले गए, जिसका अब तक कोई पता नहीं है.

ये भी पढ़ेंः बेटी की तलाश में महीनों से दर-दर भटक रही है मां, पुलिस का टालमटोल रवैया

मामले में कोई कार्रवाई नहींः पिछले साल अक्टूबर महीने में ही अपहरण किया गया था. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला 20 अक्टूबर 2021 राजगीर थाना में दर्ज कराया गया था. 4 महीने बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कारवाई नहीं कर रही है. वहीं, आरोपियों के परिजन पीड़ित परिवार को केस उठाने की धमकी दे रहे हैं.

एसपी ऑफिस पहुंची लड़की की मांः आखिरकार निराश होकर पीड़ित मां एसपी ऑफिस पहुंची, जहां एसपी को आवेदन देकर परिवार की सुरक्षा के साथ बेटी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई. पीड़ित मां का आरोप है कि थाना जाने पर उन्हें डांटकर भगा दिया जाता है. वरीय अधिकारी के निर्देश के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर रही है. न्याय मांगने पर उन्हें थाने में गाली दी जाती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.