ETV Bharat / state

नालंदा में पर्व-त्योहार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लेकर बैठक

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 10:39 PM IST

कोविड-19 को लेकर बिहारशरीफ के हरदेव भवन में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव पर नियंत्रण को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान स्थानीय वार्ड पार्षदों ने भी लोगों की समस्याओं को उठाया, जिस पर विचार करने की बात कही गई.

Meeting regarding follow the Corona Guideline in nalanda
Meeting regarding follow the Corona Guideline in nalanda

नालंदा: कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. वहीं, जिले में होने वाले आगामी पर्व-त्योहार को लेकर बिहारशरीफ के हरदेव भवन में बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए जारी गाइड लाइन का पालन करवाने की बात कही गई.

ये भी पढ़ें- आपदा प्रबंधन की बैठक में नालंदा के डीएम भी हुए शामिल, कोरोना, इंसेफेलाइटिस समेत कई मुद्दों पर चर्चा

बैठक के दौरान अनुमंडलाधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से जो भी गाइडलाइन जारी किया गया है. उसका पालन किया जाएगा ताकि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि शाम 7 बजे के बाद दुकान बंद रखने का आदेश दिया गया है. इसके लिए माइकिंग कर निर्देशों का पालन करने को कहा जा रहा है.

वार्ड पार्षदों ने उठाई जन-समस्या
इसके अलावा बैठक में उपस्थित वार्ड पार्षदों ने भी जन समस्या को लेकर अपनी बात रखी. वार्ड पार्षदों ने कहा कि पिछली बार लाॅकडाउन में गरीबों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. राशन के बिना लोग काफी परेशान रहे थे. फिर भी अब तक गरीबों का राशन कार्ड नहीं बना है. इस पर अनुमंडलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.