ETV Bharat / state

नालंदाः मानव श्रृंखला को लेकर नगर निगम में बैठक, जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग

author img

By

Published : Jan 6, 2020, 3:09 PM IST

नालंदा
नालंदा

नगर आयुक्त सौरभ कुमार जोरवाल ने कहा कि जल जीवन हरियाली एक महत्वपूर्ण विषय है. इसे लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश से मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन की कोशिश है कि इसमें शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहें.

नालंदाः जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए एक बैठक की गई. सोमवार को बिहारशरीफ के नगर निगम में हुई इस बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त सौरभ कुमार जोरवाल ने की. बैठक में तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हुए. उन्होंने मानव श्रृंखला को लेकर कई सुझाव भी दिए.

पर्यावरण संतुलन है जरूरी
बैठक में पर्यावरण संतुलन के बारे में चर्चा की गई. जल जीवन हरियाली के महत्व को समझाते हुए कहा गया कि प्रकृति से छेड़-छाड़ मानव जीवन के लिए महंगा पड़ सकता है. आए दिन हम इसका दुष्परिणाम झेलते रहते हैं. पिछले साल जलस्तर में भारी कमी आई थी. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. विधि व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी.

पेश है रिपोर्ट

'जल जीवन हरियाली महत्वपूर्ण विषय'
नगर आयुक्त सौरभ कुमार जोरवाल ने कहा कि जल जीवन हरियाली एक महत्वपूर्ण विषय है. इसे लेकर लोगों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश से मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन की कोशिश है कि इसमें शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहें. इस सिलसिले में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. नगर आयुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए लोग अपने-अपने घरों से जरूर निकलें.

Intro:जागरूकता से ही जलवायु परिवर्तन को किया जा सकता दूर
जनप्रतिनिधियों के साथ कि बैठक
नालंदा। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए आज बिहारशरीफ के नगर निगम में एक बैठक का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त सौरभ कुमार जोरवाल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में आगामी 19 जनवरी को बनने वाले मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए का चर्चा की गई । इस दौरान जनप्रतिनिधियों का सुझाव भी लिया गया।


Body:जल जीवन हरियाली के महत्व को समझाते हुए कहा गया कि एक ज्वलंत मुद्दा है क्योंकि प्रकृति के साथ होने वाले खिलवाड़ से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही है। पानी का स्तर नीचे चले जाने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बिहार शरीफ में पिछले वर्ष जलस्तर में कमी के कारण कई प्रकार की दिक्कत हुई और विधि व्यवस्था की समस्या तक उत्पन्न हो गए थे । इसलिए इस महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है ।
मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी हो इसके लिए बैठक में चर्चा किया गया और जनप्रतिनिधियों को भी बताया गया कि वे लोगों को इस मुद्दे को लेकर जागरूक करने का काम करें।


Conclusion:बैठक के दौरान बड़ी संख्या में वार्ड पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए और मानव श्रृंखला को सफल बनाने को लेकर अपने स्तर से सुझाव भी दिए।
बाइट। सौरभ कुमार जोरवाल, नगर आयुक्त, बिहारशरीफ नगर निगम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.